बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने इस बात का ऐलान किया है कि हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव पार्टी अकेले लड़ेगी। मायावती ने यह जानकारी ट्वीट कर दी है। मायावती ने बताया कि हरियाणा में दुष्यन्त चैटाला की जननायक जनता पार्टी से सीटों के बंटवारे को लेकर समझौता नहीं हो पाया है। हरियाणा में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। हरियाणा में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है।
मायावती ने ट्वीट किया, 'बीएसपी एक राष्ट्रीय पार्टी है जिसके हिसाब से हरियाणा में होने वाले विधानसभा आमचुनाव में दुष्यन्त चैटाला की पार्टी से जो समझौता किया था वह सीटों की संख्या व उसके आपसी बंटवारे के मामले में उनके अनुचित रवैये के कारण इसे बीएसपी हरियाणा यूनिट के सुझाव पर आज समाप्त कर दिया गया है।'
मायावती ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'ऐसी स्थिति में पार्टी हाईकमान ने यह फैसला किया है कि हरियाणा प्रदेश में शीघ्र ही होने वाले विधानसभा आमचुनाव में अब बीएसपी अकेले ही अपनी पूरी तैयारी के साथ यहाँ सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।'
क्षेत्रीय पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल पहले ही टूट चुका है और उसी से अलग होकर पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के पौते दुष्यंत चौटाला ने जननायक जनता पार्टी का गठन किया था। जिसके बाद मायावती ने जननायक जनता पार्टी से गठबंधन किया था।