लाइव न्यूज़ :

आखिर क्यों मायावती नहीं भूला पातीं 'लखनऊ गेस्ट हाउस कांड', जानें 2 जून 1995 के दिन की पूरी कहानी

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 19, 2019 20:13 IST

जब भी सपा-बसपा के साथ होने की बात होती है मायावती लखनऊ गेस्ट हाउस कांड का नाम लेना नहीं भूलती हैं।  सपा- बसपा के लोकसभा चुनाव 2019 के पहले हुए गठबंधन की घोषणा करने के दौरान भी मायावती ने 2 जून 1995 में हुए चर्चित 'गेस्ट हाउस कांड' को दो बार याद किया था।

Open in App

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी(सपा) के संयोजक मुलायम सिंह यादव 25 सालों के बाद उत्तर प्रदेश मैनपुरी में एक साथ एक मंच पर दिखें। मैनपुरी में शुक्रवार (19 अप्रैल) को महागठबंधन (एसपी-बीएसपी-आरएलडी) की रैली के दौरान मायावतीमुलायम सिंह यादव के लिए चुनाव प्रचार करने आईं थी।

जब भी सपा-बसपा के साथ होने की बात होती है मायावती लखनऊ गेस्ट हाउस कांड का नाम लेना नहीं भूलती हैं।  सपा- बसपा के लोकसभा चुनाव 2019 के पहले हुए गठबंधन की घोषणा करने के दौरान भी मायावती ने 2 जून 1995 में हुए चर्चित 'गेस्ट हाउस कांड' को दो बार याद किया था। पिछले दो दशकों में जब भी सपा और बसपा के गठबंधन की बात हुई, लखनऊ के गेस्ट हाउस कांड का जिक्र जरूर आया है। तो आइए बताते हैं 2 जून 1995 को हुए गेस्ट हाउस कांड की पूरी कहानी? 

लखनऊ गेस्ट हाउस कांड का पूरा मामला? 

राजनीतिक जानकारों के अनुसार, बाबरी मस्जिद गिराये जाने के बाद उत्तर प्रदेश में कल्याण सिंह सरकार बर्खास्त कर दी गई थी। सपा नेता मुलायम सिंह यादव और बसपा के संस्थापक कांशीराम ने भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए गठबंधन किया। 1993 में उप्र विधानसभा चुनाव में सपा को 109 सीटें, बसपा को 67 सीटें, भाजपा को 177 सीटें, जनता दल को 27 और कांग्रेस को 28 सीटें मिली थीं। 

इसके बाद, सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने बसपा और अन्य दलों के सहयोग से सरकार बनाई। बसपा मुलायम सरकार में शामिल नहीं हुई थी और बाहर से समर्थन दे रही थी। दो साल के भीतर ही सपा एवं बसपा के रिश्ते इतने तल्ख हुए कि गठबंधन टूटने की नौबत आ गई। सपा को भनक लग गई कि बसपा मुलायम सरकार से समर्थन वापस लेने का मन बना चुकी है और अंदरखाने भाजपा के साथ सरकार बनाने की तैयारी चल रही है।

मायावती ने खुद को एक कमरे में किया था बंद

जानकारों के अनुसार दो जून 1995 की शाम को बसपा ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई। लखनऊ के गेस्ट हाउस में मायावती अपने विधायकों के साथ गठबंधन तोड़ने पर चर्चा कर रही थीं। इसी बीच कथित तौर पर सपा के करीब 200 कार्यकर्ताओं और विधायकों ने गेस्ट हाउस पर हमला बोल दिया। इस दौरान बसपा के विधायकों के साथ कथित तौर पर मारपीट शुरू की गयी। मायावती ने खुद को एक कमरे में बंद कर दिया। कुछ देर में भीड़ मायावती के कमरे तक पहुंची और दरवाजा तोड़ने की कोशिश करने लगी। सपा के लोग उसे खोलने की कोशिश कर रहे थे और बचने के लिए भीतर मौजूद लोगों ने दरवाजे के साथ सोफे और मेज लगा दिए थे ताकि चटकनी टूटने के बावजूद दरवाजा ना खुल सके।

इसी घटना के बाद मायावती ने साड़ी छोड़ दिया था! 

बताया जाता है कि इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने मायावती को कथित तौर पर अपशब्द कहे और जातिसूचक शब्द भी बोले। उन्होंने मायावती के साथ कथित तौर पर बदसलूकी का भी प्रयास किया। कुछ ही देर में एसपी और डीएम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सपा समर्थकों को वहां से भगाया। कई मीडिया संस्थानों ने दावा किया है कि यही वह घटना थी, जिससे मायावती इतनी डर गईं थी कि उन्होंने सेफ्टी के तौर पर साड़ी छोड़ उस घटना के बाद सलवाल-कुर्ता पहना शुरू कर दिया था। 

मायावती के जीवन पर आधारित अजय बोस की किताब 'बहनजी' में गेस्टहाउस में उस दिन घटी घटना की जानकारी आपको बेहतर तरीके से मिल सकती है। उस दिन गेस्ट हाउस के कमरे में बंद मायावती के साथ कुछ गुंडों ने बदसलूकी और हाथापाई की और उनके कपड़े फाड़ दिए।

घटना से सबक लेते हुए ही मायावती ने अपने कपड़े पहनने का ढंग ही बदल दिया था। गेस्ट हाउस कांड से पहले मायावती साड़ी पहना करती थीं लेकिन उसके बाद उन्होंने सलवार-कुर्ता पहनना शुरू कर दिया। 

इन लोगों ने की मायावती की मदद

बसपा के लोगों का आरोप है कि सपा के लोगों ने तब मायावती को धक्का दिया और केस में ये लिखाया गया कि वो लोग उन्हें जान से मारना चाहते थे। उस वक्त के स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा भी कहा जाता है कि बीजेपी के लोग मायावती को बचाने वहां पहुंचे थे लेकिन इन दावों में दम नहीं है कि बीजेपी के लोग मायावती और उनके साथियों को बचाने के लिए वहां नहीं पहुंचे थे।

मीडिया के मुताबिक ''मायवती के बचने की वजह मीडिया ही थी। जब गेस्ट हाउस पर सपा के लोगों ने हमला किया तो बाहर बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद थे। सपा के लोग वहां से मीडिया को हटाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन ऐसा हो न सका।''

गेस्ट हाउस कांड के समय लखनऊ के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक और वर्तमान में पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह को घटना के दो दिन बाद ही निलंबित कर दिया गया था इस घटनाक्रम के बाद बसपा ने सपा से समर्थन वापस लेने का ऐलान कर दिया और मुलायम सरकार बर्खास्त हो गई। इसके बाद भाजपा ने मायावती को समर्थन का ऐलान किया और गेस्ट हाउस कांड के अगले ही दिन, 3 जून 1995 को मायावती ने उप्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। (पीटीआई इनपुट के साथ) 

टॅग्स :मायावतीमुलायम सिंह यादवबहुजन समाज पार्टी (बसपा)समाजवादी पार्टीलोकसभा चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबहुजन समाज में बसपा के घटते प्रभाव को थामने की तैयारी में मायावती, लखनऊ के बाद अब नोएडा में करेंगी शक्ति प्रदर्शन

भारतRJD के लिए जैसे गाने बने, वैसे गाने मत बना देना?, आखिर क्यों सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कलाकार साथियों से अपील की, वीडियो

भारत2025-2026-2027?, राहुल गांधी-तेजस्वी यादव के बाद अगला नंबर ममता दीदी और फिर सपा बहादुर अखिलेश यादव का?, केशव प्रसाद मौर्य ने पोस्ट में लिखा, पढ़िए

भारतहिंदुत्व के नाम पर सरकार चलाना चाहते हैं?, माता प्रसाद पांडेय ने कहा- सीएम नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर करेगी बीजेपी

भारतकौन थे सुधाकर सिंह?, सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा...

भारत अधिक खबरें

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो