सरकारी बंगला बचाने के लिए मायावती ने खेला दांव, घर के बाहर लगवाया नया बोर्ड

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 21, 2018 04:22 PM2018-05-21T16:22:20+5:302018-05-21T17:15:19+5:30

उत्तर प्रदेश में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों द्वारा अपने बंगलों के खाली करने की तैयारी की खबरें आ रही हैं। ऐसे में मायावती के आवास पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला है।

mayawati got new board installed at her official residence on the name of kashiram | सरकारी बंगला बचाने के लिए मायावती ने खेला दांव, घर के बाहर लगवाया नया बोर्ड

सरकारी बंगला बचाने के लिए मायावती ने खेला दांव, घर के बाहर लगवाया नया बोर्ड

लखनऊ , 21  मई: उत्तर प्रदेश में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों द्वारा अपने बंगलों के खाली करने की तैयारी की खबरें आ रही हैं। ऐसे में मायावती के आवास पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला है। मायावती अपने सरकारी बंगले 13ए माल एवेन्यू का मोह अभी भी नहीं छोड़ पाई हैं। इसलिए वह किसी भी कीमत पर इसको छोड़ना नहीं चाहती हैं। वहीं वह बंगला ना खाली करने के लिए अलग अलग तरीकों को अपना रही है।

मुलायम का बंगला बचाने वाला 'फॉर्मुला' CM ऑफिस से लीक, योगी ने निजी सचिव सहित दो पर गिराई गाज

 ऐसे में खबर के मुताबिक मायावती ने अपने सरकारी आवास के सामने एक नया बोर्ड लगवा दिया है। इस बंगले के सामने लगे नए बोर्ड पर लिखा है, "कांशीराम जी यादगार विश्राम स्थल"। इससे साफ हो रहा है कि मायावती के द्वारा बंगला खाली ना करने के लिए अगली कवायद है।

मायावती अपने अगले कदम के तौर पर बंगले के अंदर ही कांशीराम संग्रहालय होने की दलील दे सकती हैं। अगर मायावती की यह दलील राज्य संपत्ति विभाग द्वारा स्वीकार कर ली जाती है तो पूर्व मुख्यमंत्री का यह बंगला बच सकता है। हांलाकि बंगला खाली करने के प्रदेश सरकार के नोटिस को बसपा प्रमुख ने रिसीव कर लिया है।

वाराणसी हादसा: मायावती का योगी सरकार पर तंज, सिर्फ मन पर बोझ नहीं लीजिए, कार्रवाई भी कीजिए

 सूत्रों के मुताबिक, उनका नया पता 9, मॉल एवेन्यू होगा. 9, माल एवेन्यू में इन दिनों रंगरोगन और मरम्‍मत का कार्य भी शुरू हो गया है। आपको बता दें कि बसपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम मायावती का ताजातरीन पता बंगला नंबर 13ए माल एवेन्यू में है. ये बंगला उन्हें साल 1995 से आवंटित है।
 

Web Title: mayawati got new board installed at her official residence on the name of kashiram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे