अगले 8 दिन गर्मी का प्रकोप अपने चरम पर होगा, 46-47 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा, मौसम विभाग ने जारी किया Yellow Alert

By गुणातीत ओझा | Published: May 24, 2020 01:39 PM2020-05-24T13:39:21+5:302020-05-24T13:39:21+5:30

मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में तो भीषण गर्मी के लिए ‘येलो अलर्ट’ तक जारी कर दिया है। गर्मी का प्रकोप अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही जारी रहने वाला है। रविवार को दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत पूरे एनसीआर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस भी पार कर गया।

Maximum temperature in Delhi expected to touch 46 degrees Celcius on 26th May with heatwave to severe heatwave conditions says IMD | अगले 8 दिन गर्मी का प्रकोप अपने चरम पर होगा, 46-47 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा, मौसम विभाग ने जारी किया Yellow Alert

अगले 8 दिन गर्मी का प्रकोप अपने चरम पर होगा, 46-47 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा।

Highlightsमौसम विभाग की मानें, तो फिलहाल गर्मी से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में तो भीषण गर्मी के लिए ‘येलो अलर्ट’ तक जारी कर दिया है।गर्मी का प्रकोप अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही जारी रहने वाला है। रविवार को दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत पूरे एनसीआर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस भी पार कर गया।

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। मई के आखिर में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। मौसम विभाग की मानें, तो फिलहाल गर्मी से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में तो भीषण गर्मी के लिए ‘येलो अलर्ट’ तक जारी कर दिया है। गर्मी का प्रकोप अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही जारी रहने वाला है। रविवार को दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत पूरे एनसीआर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस भी पार कर गया। मौसम वैज्ञानिकों ने पूर्वानुमान जताया है कि आगामी एक सप्ताह तक भीषण गर्मी, चिलचिलाती धूप के साथ लू का सिलसिला भी जारी रहेगा।

इस दौरान अधिकतम तापमान 46-47 डिग्री तक भी पहुंच सकता है। चक्रवात अम्फान के बाद उत्तर और मध्य भारत में तापमान में उछाल आया है। गर्मी का आलम ये है कि चिलचिलाती धूप में लोगों की आंखे तक नहीं खुल पा रही हैं। लू के थपेड़ों से लोग बेहाल हो रखे हैं। रविवार को दिल्ली में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। ये इस साल का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया है। दिल्ली के पालम और लोधी रोड इलाके में गर्म हवा के चलते सबसे ज्यादा गर्मी रही। वहीं, अहमदाबाद में भी पारा 44 डिग्री को छू रहा है। राजस्थान में भी प्रचंड गर्मी शुरू हो गई है। इस बार राजस्थान में भले ही गर्मी देर से आई है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में अगले 8 दिन गर्मी का प्रकोप अपने चरम पर होगा।

वैसे तो हर साल राजस्थान में गर्मी अपना प्रकोप अप्रैल में ही दिखाने लग जाती है, लेकिन इस बार गर्मी देरी से शुरू हुई। जहां राज्य के ज्यादातर शहरों में तापमान 40 डिग्री या उसके पार जा चुकी हैं। मौसम पूवार्नुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत का कहना है कि देश भर में शुष्क और गर्म हवाएं 27 मई तक चलती रहेंगी। जून में भी देश के कई हिस्सों में गर्मी का प्रकोप देखने को मिलेगा। अगर 24 घंटे के भीतर राजस्थान के कई इलाकों में लू का कहर देखने को मिल सकता है। वहीं, दिल्ली, हरियाणा, दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में प्रचंड गर्मी रहने की आशंका जताई जा रही है। तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भी गर्मी का त्राहिमाम देखने को मिलेगा।

क्या होता है येलो अलर्ट

खतरे के प्रति सचेत रहें। मौसम विभाग येलो अलर्ट के जरिये लोगों को सावधान रहने की हिदायत देता है। लोगों को सचेत रहने के लिए अलर्ट किया जाता है। एक तरह से ये अलर्ट जस्ट वॉच का सिग्नल है।

Web Title: Maximum temperature in Delhi expected to touch 46 degrees Celcius on 26th May with heatwave to severe heatwave conditions says IMD

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे