राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक, आगामी दिनों लू चलने का अनुमान

By भाषा | Updated: March 28, 2021 22:25 IST2021-03-28T22:25:03+5:302021-03-28T22:25:03+5:30

Maximum temperature exceeds 40 degrees Celsius in most parts of Rajasthan, lu forecast for next days | राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक, आगामी दिनों लू चलने का अनुमान

राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक, आगामी दिनों लू चलने का अनुमान

जयपुर, 28 मार्च राजस्थान के अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान औसत से 2-4 डिग्री ऊपर दर्ज किया गयां राज्य के अधिकतर हिस्सों में रविवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा वहीं विभाग ने आगामी दिनों में दक्षिण पश्चिमी क्षेत्रों में लू चलने का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को बाड़मेर सबसे गर्म रहा जहां अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं चूरू-जैसलमेर में 42-42 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 41.8, फलौदी में 41.2, भरतपुर में 41, सवाईमाधोपुर में 40.9, जोधपुर में 40.7, कोटा-वनस्थली-पिलानी में 40.6-40.6, चित्तौड़गढ़ में 40.4 और अन्य स्थानों पर 39.8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 38 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। वहीं राज्य के अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 15.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य के अधिकांश स्थानों पर तापमान औसत से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस ऊपर दर्ज किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आगामी 48 घंटों के दौरान दक्षिण पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर, जालौर तथा बाड़मेर जिलों में कहीं-कहीं लू चलने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maximum temperature exceeds 40 degrees Celsius in most parts of Rajasthan, lu forecast for next days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे