मथुरा : अलग-अलग सड़क हादसों में एक आरक्षी सहित तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: September 22, 2021 16:26 IST2021-09-22T16:26:40+5:302021-09-22T16:26:40+5:30

Mathura: Three people including a constable died in separate road accidents | मथुरा : अलग-अलग सड़क हादसों में एक आरक्षी सहित तीन लोगों की मौत

मथुरा : अलग-अलग सड़क हादसों में एक आरक्षी सहित तीन लोगों की मौत

मथुरा (उत्तर प्रदेश), 22 सितम्बर जनपद में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक आरक्षी और पूर्व सैनिक समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि पहली घटना में रिफाइनरी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल (आरक्षी) की बाद रेलवे पुल के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मूल रूप से इटावा निवासी गजेंद्र सिंह चौहान (45) मंगलवार सुबह ड्यूटी जा रहे थे। रास्ते में बाद रेलवे पुल के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

रिफाइनरी थाने के प्रभारी लोकेंद्र सिंह भाटी ने बताया, चौहान को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

दूसरी दुर्घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि घटना मगोर्रा थाना क्षेत्र में भरतपुर मार्ग पर मकेरा गांव के पास हुई। भरतपुर के गांव इकराना निवासी पूर्व सैनिक तेजसिंह (42), पत्नी अनीता (36) और भतीजी रजनी (24) के साथ रिश्तेदारी में जा रहे लेकिन रास्ते में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए।

जाजनपट्टी पुलिस चौकी के प्रभारी सोनू सिंह ने बताया कि पुलिस को दुर्घटना की सूचना मिलने पर तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां सिंह और उनकी पत्नी की मौत हो बई। उन्होंने बताया कि रजनी का उपचार चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मामलों में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mathura: Three people including a constable died in separate road accidents

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे