Mathura Lok Sabha Election Hema Malini: 'मैंने उन्हें वचन दिया', इस बार हम उन्हें शुद्ध करेंगे, हेमा ने की यमुना जी की पूजा

By धीरज मिश्रा | Published: April 3, 2024 02:55 PM2024-04-03T14:55:18+5:302024-04-03T15:15:23+5:30

Mathura Lok Sabha Election Hema Malini: मथुरा लोकसभा से दो बार सांसद बन चुकी फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी तीसरी बार बीजेपी के टिकट पर अपनी दावेदारी को मजबूत मान रही है।

Mathura lok sabha election hema malini yamuna puja We will purify them | Mathura Lok Sabha Election Hema Malini: 'मैंने उन्हें वचन दिया', इस बार हम उन्हें शुद्ध करेंगे, हेमा ने की यमुना जी की पूजा

फाइल फोटो

Highlightsबीजेपी ने तीसरी बार हेमा मालिनी को दिया मथुरा से टिकट हेमा मालिनी ने बुधवार को यमुना नदी के पास की पूजा हेमा ने कहा, मैंने वादा किया हम इन्हें शुद्ध करेंगे


Mathura Lok Sabha Election Hema Malini: मथुरा लोकसभा से दो बार सांसद बन चुकी फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी तीसरी बार बीजेपी के टिकट पर अपनी दावेदारी को मजबूत मान रही है। हेमा मालिनी ने कहा है कि वह तीसरी बार भी इस सीट से चुनाव जीतने में कामयाब रहेंगी। बीजेपी ने तीसरी बार उन पर भरोसा दिखाया है।

बॉलीवुड में ड्रीम गर्ल से मशहूर हेमा मालिनी ने बुधवार को यमुदी नदी की पूर्जा अर्चना की। साथ ही एक वादा भी किया। हेमा मालिनी ने कहा कि मैंने उन्हें वचन दिया है। इस बार हम उन्हें शुद्ध करेंगे।

गुरुवार को नामांकन

मथुरा लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करेंगी। उन्होंने नामांकन से पहले यमुना जी का आशीर्वाद लिया। मिली जानकारी के अनुसार, हेमा मालिनी के नामांकन के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। योगी के साथ भाजपा के कई दिग्गज नेता भी शामिल हो सकते हैं। हेमा मालिनी तीसरी बार जीत के इरादे से मैदान में उतर चुकी हैं। वहा लगातार मथुरा लोकसभा में घूम रही हैं। लोगों से मिल रही हैं और पीएम मोदी के 10 वर्षों के कार्यकाल को समझा रही हैं। पीएम मोदी ने 10 साल में कई ऐसी योजनाएं लाई जिससे देश की तस्वीर बदली।

यमुना नदी को साफ करने का मुद्दा

हेमा मालिनी ने यमुदा जी की पूजा अर्चना कर उन्हें गंदगी मुक्त करने का वादा किया है। माना जा रहा है कि वह लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भी यमुना नदीं को साफ करने का मुद्दा उठाएंगी। हालांकि, हर बार की तरह इस साल भी यमुना नदी को लेकर मुद्दा बनाया जा रहा है। लेकिन, चुनाव के बाद यमुना नदी की स्थिति जस की तस बनी रहती है। देखने वाली बात यह होगी कि हेमा मालिनी ने जो वादा किया है, क्या वह उसे चुनाव जीतने के बाद पूरा कर पाती हैं या नहीं। 

Web Title: Mathura lok sabha election hema malini yamuna puja We will purify them

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे