एमएटी ने पुलिस अधिकारी दया नायक के तबादले पर रोक लगाई

By भाषा | Updated: May 12, 2021 22:27 IST2021-05-12T22:27:23+5:302021-05-12T22:27:23+5:30

MAT prohibits transfer of police officer Daya Nayak | एमएटी ने पुलिस अधिकारी दया नायक के तबादले पर रोक लगाई

एमएटी ने पुलिस अधिकारी दया नायक के तबादले पर रोक लगाई

मुंबई, 12 मई ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ पुलिस निरीक्षक दया नायक ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र प्रशासनिक अधिकरण (एमएटी) ने शहर से बाहर उनका तबादला किए जाने पर रोक लगा दी है।

करीब 80 ‘मुठभेड़ों’ को अंजाम देने वाले हाई-प्रोफाइल अधिकारी, नायक को हाल ही में पूर्वी महाराष्ट्र के गोंडिया में स्थानांतरित कर वहां जिला जाति प्रमाण-पत्र सत्यापन समिति में तैनात किया गया था।

वह मुंबई में महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) की जूहू इकाई का नेतृत्व कर रहे थे और एटीएस की उस टीम का हिस्सा थे जो उद्योगपति मुकेश अंबानी के यहां स्थित आवास के पास विस्फोटक सामग्रियों से भरी एसयूवी मिलने के मामले की जांच कर रही थी।

उन्होंने तबादले के आदेश को चुनौती देते हुए अधिकरण (एमएटी) का रुख किया था।

नायक ने संवाददाताओं से कहा, “एमएटी ने गोंडिया में मेरे तबादले पर रोक लगा दी है और मुझे एटीएस मुंबई के साथ काम जारी रखने का निर्देश दिया है।”

इस घटनाक्रम की पुष्टि के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से संपर्क नहीं हो सका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MAT prohibits transfer of police officer Daya Nayak

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे