गांधी नगर मार्केट में लगी भीषण आग, घटनास्थल पर दमकल की 35 गाड़ियां पहुंचीं, जलकर खाक हुईं कई दुकानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 6, 2022 07:34 AM2022-10-06T07:34:57+5:302022-10-06T07:40:20+5:30

आग लगने की घटना के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘गांधीनगर के कपड़ा बाजार में लगी आग की यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। दमकलकर्मी आग बुझाने में लगे हैं।

Massive fire broke out in Gandhi Nagar market 35 fire tenders reached many shops burnt down | गांधी नगर मार्केट में लगी भीषण आग, घटनास्थल पर दमकल की 35 गाड़ियां पहुंचीं, जलकर खाक हुईं कई दुकानें

गांधी नगर मार्केट में लगी भीषण आग, घटनास्थल पर दमकल की 35 गाड़ियां पहुंचीं, जलकर खाक हुईं कई दुकानें

Highlightsआग नेहरू लेन की एक दुकान में लगी, जहां मुख्य रूप से कपड़े और होजरी की दुकानें हैं ।आग लगने की सूचना मिली और दमकल की कुल 35 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

नयी दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर बाजार में बुधवार शाम भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि आग शाम करीब पांच बजकर 40 मिनट पर लगी और दमकल की लगभग 35 गाड़ियां तथा 150 दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि अभियान रात करीब साढ़े 10 बजे तक भी जारी था।

उन्होंने कहा कि आग नेहरू लेन की एक दुकान में लगी, जहां मुख्य रूप से कपड़े और होजरी की दुकानें हैं लेकिन अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘शाम करीब पांच बजकर 40 मिनट पर फोन पर आग लगने की सूचना मिली और दमकल की कुल 35 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।’’

उन्होंने कहा कि संकरी गलियों के कारण और आसपास पानी के स्रोत की नहीं होने की वजह से अभियान में बाधा आई तथा दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल से दूर खड़ा करना पड़ा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘गांधीनगर के कपड़ा बाजार में लगी आग की यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। दमकलकर्मी आग बुझाने में लगे हैं। घटना की पूरी जानकारी जिला प्रशासन से ले रहा हूं। भगवान श्रीराम सबका भला करें।’’ 

Web Title: Massive fire broke out in Gandhi Nagar market 35 fire tenders reached many shops burnt down

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे