मुंबई, चार जून मुंबई के पश्चिमी उपनगर ओशिवारा में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत में शुक्रवार की सुबह भीषण आग लग गयी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि आग में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है। आग आशियाना टावर के एक हिस्से में सुबह आठ बजे लगी थी और इसके प्रथम तल पर फैल गयी।
अधिकारी ने बताया कि दमकल की आठ गाड़ियां और पानी के कई टैंकर घटनास्थल पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया। आग बुझाने का काम अब भी जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।