हरियाणा से अपने कारखाने को नहीं ले जा रही मारुति :खट्टर

By भाषा | Published: July 14, 2021 01:00 AM2021-07-14T01:00:19+5:302021-07-14T01:00:19+5:30

Maruti not moving its factory from Haryana: Khattar | हरियाणा से अपने कारखाने को नहीं ले जा रही मारुति :खट्टर

हरियाणा से अपने कारखाने को नहीं ले जा रही मारुति :खट्टर

चंडीगढ़, 13 जुलाई हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा कि कार निर्माता मारुति उद्योग का कारखाना हरियाणा से बाहर जाने का विपक्षी कांग्रेस का दावा निराधार है और यह संयंत्र राज्य में ही रहेगा।

कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया था कि मारुति डिजाइर की उत्पादन इकाई को राज्य से गुजरात ले जाया जा रहा है। उन्होंने इसे हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की नाकामी का एक और प्रमाण बताया था।

सुरजेवाला के बयान के जवाब में खट्टर ने कहा कि कांग्रेस के दावे का कोई आधार नहीं है। मुख्यमंत्री खट्टर ने जल बंटवारे के मुद्दे पर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजनीतिक रूप से प्रचार पाने के शौकीन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maruti not moving its factory from Haryana: Khattar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे