Sensex crashes: सेंसेक्स ने लगाया 2,713 अंक का गोता, निफ्टी 9,200 अंक से नीचे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 16, 2020 04:31 PM2020-03-16T16:31:34+5:302020-03-16T16:31:34+5:30

कारोबार की समाप्ति पर तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 2,713.41 अंक यानी 7.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,390.07 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 757.80 अंक यानी 7.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,197.40 अंक पर बंद हुआ

MARKET WRAP Nifty ends at 3-yr low Sensex at 30-mth low | Sensex crashes: सेंसेक्स ने लगाया 2,713 अंक का गोता, निफ्टी 9,200 अंक से नीचे

बार्कलेज और बोफा जैसी कंपनियों ने भी तीन अप्रैल को होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले कटौती की संभावना जतायी है।

Highlightsसेंसेक्स में शामिल सभी शेयर नुकसान में रहे। इंडसइंड में सर्वाधिक नुकसान हुआ।टाटा स्टील, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस और आईटीसी का स्थान रहा।

मुंबईः बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 2,713 अंक का गोता लगा गया। कोरोना वायरस माहामारी की चिंता में एशिया के अन्य बाजारों में गिरावट के साथ घरेलू बाजार में भी गिरावट रही।

बाजार में इस बात की अटकलें हैं कि आरबीआई मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले नीतिगत दर में कटौती कर सकता है। दुनिया के अन्य केंद्रीय बैंकों द्वारा नीतिगत दर में कटौती के बाद यहां भी रेपो दर में कमी किये जाने की मांग के बीच रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शाम 4 बजे पीसी की।

कारोबार की समाप्ति पर तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 2,713.41 अंक यानी 7.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,390.07 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 757.80 अंक यानी 7.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,197.40 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल सभी शेयर नुकसान में रहे। इंडसइंड में सर्वाधिक नुकसान हुआ। उसके बाद क्रमश: टाटा स्टील, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस और आईटीसी का स्थान रहा। कारोबारियों के अनुसार आरबीआई के अचानक से संवाददाता सम्मेलन बुलाये जाने से बाजार में और उतार-चढ़ाव आया। कई विश्लेषक पिछले सप्ताह से कह रहे हैं कि आरबीआई के पास जून तक रेपो दर में 0.65 प्रतिशत तक कटौती की गुंजाइश है।

बार्कलेज और बोफा जैसी कंपनियों ने भी तीन अप्रैल को होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले कटौती की संभावना जतायी है। कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर कई प्रकार की पाबंदी से वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका में वैश्विक बाजारों में भी गिरावट रही।

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर के इक्विटी प्रमुख नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के रविवार को अचानक से नीतिगत दर में कटौती के बाद एशिया के अन्य बाजारों में नरमी के साथ घरेलू बाजार शुरूआती कारोबार में गिरावट के साथ खुले। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई 3.40 प्रतिशत, हांगकांग 4.03 प्रतिशत, सोल 3.19 प्रतिशत तथा टोक्यो 2.46 प्रतिशत नीचे आये। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी शुरूआती कारोबार में 8 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी।

इस बीच, ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 7.53 प्रतिशत टूटकर 31.30 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। कोरोना वायरस के कारण दुनिया के विभिन्न देशों में अब तक 6,000 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,62,000 संक्रमित हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में सोमवार को इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 110 पहुंच गयी है। 

Web Title: MARKET WRAP Nifty ends at 3-yr low Sensex at 30-mth low

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे