March 2024 Important exam Dates: 31 दिनों में 16 परीक्षाएं, जानिए आपकी परीक्षा कब है
By धीरज मिश्रा | Published: February 29, 2024 05:50 PM2024-02-29T17:50:31+5:302024-02-29T18:30:00+5:30
March 2024 Important exam Dates: मार्च का महीना परीक्षाओं का महीना है। मार्च के महीने में स्कूली, कॉलेज स्तर के अलावा कई प्रतियोगी परीक्षाएं भी होती है। साल 2024 के मार्च महीने में 16 से ज्यादा परीक्षाएं होनी हैं।
March 2024 Important exam Dates: मार्च का महीना परीक्षाओं का महीना है। मार्च के महीने में स्कूली, कॉलेज स्तर के अलावा कई प्रतियोगी परीक्षाएं भी होती है। साल 2024 के मार्च महीने में 16 से ज्यादा परीक्षाएं होनी हैं। चलिए आपको तारीख के हिसाब से बताते हैं कि किस दिन कौन सी परीक्षाएं होनी हैं। अगर आप भी मार्च में किसी प्रतियोगी परीक्षाएं देने वाले हैं तो पूरी लिस्ट नीचे दी गई है। आप ध्यान से चेक कर लें।
विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिला के लिए इस साल भी दाखिले सीयूईटी के आधार पर लिया जाएगा। इसके लिए सीयूईटी पीजी की परीक्षा 11 मार्च से 28 तक चलेगा। जीसीयूपी 16 मार्च से 22 मार्च तक चलेगा। विदेशी डेंटल स्क्रीनिंग टेस्ट 16 मार्च से होगी। एमएएच-बी.एड.-एम.एड, एमएएच-एम.एड की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होगी। एमएएच-एलएलबी 3 वर्ष, सीईटी 12 और 13 मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा।
एमएएच- एमबीए/एमएमएस-सीईटी की परीक्षा 9 और 10 मार्च के बीच चलेगा। एमएएच-एमसीए सीईटी 14 मार्च को आयोजित किया जाएगा। टैंसेट 9 और 10 मार्च को आयोजित किया जाएगा। नीट एमडीएस 18 मार्च को आयोजित किया जाएगा। यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स 17 मार्च को आयोजित किया जाएगा। एपीएससी सीसीई प्रीलिम्स 18 मार्च को आयोजित किया जाएगा।
एचपी पीजीटी 29 मार्च से शुरू होगा। एनसीएल असिस्टेंट फोरमैन: 4 मार्च से शुरू होगा। एमएएच-बी.पी.एड.-सीईटी 7 मार्च से शुरू होगा। एमएएच-एम.आर्क सीईटी, एमएएच-एम.एचएमसीटी सीईटी 11 मार्च, से शुरू होगा। एमएएच-एमसीए सीईटी: 14 मार्च से शुरू होगा।
उम्मीदवार कैसे करेंगे एडमिट कार्ड डाउन लोड
इस महीने आप ऊपर दिए गए परीक्षाओं में से किसी की परीक्षा देने वाले हैं तो समय से पहले ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले। इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्टेप बाय स्टेप के अनुसार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही परीक्षा देने से पहले उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों का पालन जरूर करें।