Maratha Community Reservation: विपक्ष सरकार के साथ सहयोग करे, ओबीसी-मराठा आरक्षण मुद्दे का समाधान कैसे करने जा रही, अंबादास दानवे ने की अपील

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 15, 2024 21:24 IST2024-07-15T21:23:33+5:302024-07-15T21:24:25+5:30

Maratha Community Reservation: विवादास्पद मराठा आरक्षण मुद्दे पर हाल में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार करने पर विपक्षी महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की आलोचना हो रही है।

Maratha Community Reservation Opposition cooperate government how going solve OBC-Maratha reservation issue appeals Ambadas Danve | Maratha Community Reservation: विपक्ष सरकार के साथ सहयोग करे, ओबीसी-मराठा आरक्षण मुद्दे का समाधान कैसे करने जा रही, अंबादास दानवे ने की अपील

file photo

Highlightsशिवसेना (यूबीटी) भी एमवीए का हिस्सा है। सरकार अलग से मराठा समुदाय के साथ बैठकें करती है।ओबीसी नेता मराठों की इस मांग का विरोध कर रहे हैं।

Maratha Community Reservation: शिवसेना (यूबीटी) के नेता अंबादास दानवे ने सोमवार को कहा कि विपक्ष मराठा-ओबीसी आरक्षण मुद्दे का समाधान करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ सहयोग करने के लिए तैयार है, बशर्ते कि वह इस विवादास्पद मुद्दे पर आगे बढ़ने के लिए स्पष्ट रोडमैप को साझा करे। ऐसा लगता है कि विधानपरिषद में विपक्ष के नेता दानवे ने सुलहपूर्ण दृष्टिकोण अपना लिया है, क्योंकि विवादास्पद मराठा आरक्षण मुद्दे पर हाल में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार करने पर विपक्षी महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की आलोचना हो रही है।

शिवसेना (यूबीटी) भी एमवीए का हिस्सा है। दानवे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘विपक्ष सरकार के साथ सहयोग करने के लिए तैयार है, बशर्ते हमें स्पष्ट रूप से बताया जाए कि वह ओबीसी-मराठा आरक्षण मुद्दे का समाधान कैसे करने जा रही है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अलग से मराठा समुदाय के साथ बैठकें करती है।

लेकिन वह विपक्षी दलों के साथ बातचीत की स्थिति साझा नहीं करती है। उन्होंने दावा किया, ‘‘ इसके विपरीत, जब वह समस्या में फंस जाती है, तो वह विपक्ष को याद करती है।’’ अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के तहत आरक्षण की मांग को लेकर मराठा समुदाय के प्रदर्शन के बीच महाराष्ट्र में ध्रुवीकरण बढ़ता जा रहा है। ओबीसी नेता मराठों की इस मांग का विरोध कर रहे हैं।

Web Title: Maratha Community Reservation Opposition cooperate government how going solve OBC-Maratha reservation issue appeals Ambadas Danve

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे