दिल्ली में छह से 12वीं के लिए कई स्कूल फिर से खुले, अन्य तीन जनवरी से कर सकते हैं कक्षाएं शुरू

By भाषा | Updated: December 20, 2021 20:11 IST2021-12-20T20:11:34+5:302021-12-20T20:11:34+5:30

Many schools reopen in Delhi for classes 6 to 12, others can start classes from January 3 | दिल्ली में छह से 12वीं के लिए कई स्कूल फिर से खुले, अन्य तीन जनवरी से कर सकते हैं कक्षाएं शुरू

दिल्ली में छह से 12वीं के लिए कई स्कूल फिर से खुले, अन्य तीन जनवरी से कर सकते हैं कक्षाएं शुरू

नयी दिल्ली,20 दिसंबर अधिक प्रदूषण के चलते बंद रहने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कई निजी स्कूल फिर से खोले गये, जबकि कुछ ने तीन जनवरी के बाद कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया है।

पिछले शुक्रवार को, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में प्राधिकारों को छठी और इससे ऊपर की कक्षाएं विद्यार्थियों की शारीरिक उपस्थिति के साथ तत्काल प्रभाव से बहाल करने की अनुमति दी थी। महाविद्यालयों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को भी यह अनुमति दी गई थी।

एपीजे स्कूल, पंचशील पार्क की प्राचार्य रीतू मेहता ने कहा, ‘‘कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल और मानक संचालन प्रक्रिया को लागू करते हुए कक्षाएं बहाल की गई हैं। कैम्पस में चहल-पहल स्थिति सामान्य होने का संकेत है।’’

वहीं, एक अन्य स्कूल के प्राचार्य ने कहा, ‘‘हमने तीन जनवरी से स्कूल फिर से खोलने का फैसला किया है क्योंकि कई अभिभावक क्रिसमस और नववर्ष को लेकर अपने बच्चों को अभी स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं। यदि कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप ने स्थिति प्रतिकूल नहीं की तो हम जनवरी में स्कूल खोल देंगे। ’’

एमआरजी स्कूल, रोहिणी की प्राचार्य अंशु मित्तल ने कहा, ‘‘शारीरिक उपस्थिति के साथ कक्षाएं होने पर खेलकूद गतिविधियां आदि अपने मूल स्वरूप में अब होने लगेंगी।’’

इस महीने की शुरूआत में आयोग ने दिल्ली-एनसीआर के स्कूल, कॉलज और शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Many schools reopen in Delhi for classes 6 to 12, others can start classes from January 3

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे