1 दिसंबर से कई नियमों में बदलाव, आज से महंगा हो सकता है मोबाइल बिल

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 1, 2019 08:27 AM2019-12-01T08:27:53+5:302019-12-01T08:28:09+5:30

जीवन बीमा को लेकर 1 दिसंबर में कई नियमों में बदलाव होगा

Many rules changed from 1 December, mobile bill can be expensive from today | 1 दिसंबर से कई नियमों में बदलाव, आज से महंगा हो सकता है मोबाइल बिल

फाइल फोटो

Highlights1 दिसंबर से 24 घंटे एनईएफटी किया जा सकेगा.1 दिसंबर से ही आईडीबीआई बैंक का कैश निकालने का नया नियम लागू हो जाएगा.

1 दिसंबर से कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़नेवाला है. इन नियमों के चलते कहीं राहत तो कहीं जेब पर बोझ भी बढ़ेगा. यह नियम चाहे इंश्योरेंस से जुड़ा हो या पेंशन से लेकिन असर पड़ना तय है. आज से मोबाइल बिल भी महंगा हो सकता है, क्योंकि टेलिकॉम कंपनियां टैरिफ बढ़ाने के संकेत पहले ही दे चुकी हैं. माना जा रहा है कि 1 दिसंबर से मोबाइल पर बात और डेटा का इस्तेमाल महंगा होने जा रहा है.

1 दिसंबर से ही एयरटेल और वोडाफोन आइडिया अपने टैरिफ प्लान में वृद्धि करने जा रही हैं। हालांकि, दोनों कंपनियों ने अभी साफ नहीं किया है कि वह मोबाइल टैरिफ को कितना महंगा करेंगी.मीडिया की एक खबर के मुताबिक दूरसंचार कंपनियां मोबाइल टैरिफ में 35% तक वृद्धि कर सकती हैं.

दरअसल, एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एडीआर) पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कंपनियों पर देनदारी का दबाव बढ़ा है, इसलिए टेलिकॉम कंपनियां टैरिफ बढ़ाने जा रही हैं.

इंश्योरेंस का प्रीमियम होगा महंगा : जीवन बीमा को लेकर 1 दिसंबर में कई नियमों में बदलाव होगा.आईआरडीएआई 1 दिसंबर को जीवन बीमा सेक्टर के लिए नया नियम लागू करने जा रहा है. माना जा रहा है कि नए नियम के तहत प्रीमियम कुछ महंगा हो सकता है और गारंटीड रिटर्न कुछ कम हो सकता है. यह भी माना जा रहा है कि प्रीमियम के महंगाहोने से ग्राहकों को ज्यादा फीचर्स के लाभ मिलेंगे.

एटीएम से कैश निकालने के नियम में बदलाव: 1 दिसंबर से ही आईडीबीआई बैंक का कैश निकालने का नया नियम लागू हो जाएगा. इसके तहत, अगर आईडीबीआई बैंक का कोई ग्राहक दूसरे बैंक के एटीएम से ट्रांजेक्शन करता है और कम बैलेंस के कारण लेनदेन फेल हो जाता है तो उसे 20 रु पए प्रति ट्रांजेक्शन शुल्क देना होगा.

24 घंटे होगा एनईएफटी: 1 दिसंबर से 24 घंटे एनईएफटी किया जा सकेगा.वर्तमान में आप सुबह आठ बजे से लेकर शाम 7 बजे तक ही एनईएफटी किया जा सकता है.

फास्टैग नि:शुल्क नहीं : इस दिन से फास्टैग नि:शुल्क नहीं मिल पाएगा. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के फ्री फास्टैग के ऑफर की डेडलाइन खत्म हो जाएगी. टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्यता की अंतिम तिथि 1 दिसंबर से बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दी गई है.

Web Title: Many rules changed from 1 December, mobile bill can be expensive from today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे