भाजपा और तृणमूल के बीच हुई झड़प में कई घायल

By भाषा | Published: December 23, 2020 04:00 PM2020-12-23T16:00:42+5:302020-12-23T16:00:42+5:30

Many injured in clash between BJP and Trinamool | भाजपा और तृणमूल के बीच हुई झड़प में कई घायल

भाजपा और तृणमूल के बीच हुई झड़प में कई घायल

कोंटाई (प बंगाल), 23 दिसंबर पश्चिम बंगाल के रामनगर में बुधवार को तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में कई लोग घायल हो गए।

कोंटाई में तृणमूल की रैली होने वाली है, जिसे शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है।

पुलिस ने बताया कि पूर्व मेदिनीपुर जिले में रामनगर रोड पर स्थित तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय के पास से भाजपा कार्यकर्ताओं का एक जुलूस जा रहा था, उसी वक्त यह घटना हुई।

पुलिस ने कहा कि एक पक्ष के कार्यकर्ताओं ने दूसरे पर हमला किया और इस झड़प में कई लोग घायल हो गए।

पुलिस ने हालात को काबू में किया और तृणमूल तथा भाजपा ने हमला करने का दोष एक-दूसरे पर मढ़ा।

भाजपा ने आरोप लगाया कि जब वह जुलूस निकाल रहे थे,तब तृणमूल कार्यकर्ताओं ने बिना उकसावे के उन पर हमला किया।

इसका जवाब देते हुए तृणमूल ने दावा किया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की और वहां मौजूद कार्यकर्ताओं को पीटा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Many injured in clash between BJP and Trinamool

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे