मनोज तिवारी ने उठाए पानी की गुणवत्ता को लेकर केजरीवाल के दावे पर सवाल, गंदे पानी की शिकायत के लिए लॉन्च की हेल्पलाइन

By भाषा | Published: November 27, 2019 06:30 AM2019-11-27T06:30:11+5:302019-11-27T06:30:11+5:30

Manoj Tiwari: मनोज तिवारी ने दिल्ली में पानी की अच्छी गुणवत्ता को लेकर किए गए सीएम अरविंद केजरीवाल के दावों पर सवाल उठाए हैं

Manoj Tiwari Counters Arvind Kejriwal With Test Of Delhi Water Quality, launches a helpline number | मनोज तिवारी ने उठाए पानी की गुणवत्ता को लेकर केजरीवाल के दावे पर सवाल, गंदे पानी की शिकायत के लिए लॉन्च की हेल्पलाइन

मनोज तिवारी ने दिल्ली में पानी की गुणवत्ता को लेकर केजरीवाल के दावों पर उठाए सवाल

Highlightsमनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में पानी की गुणवत्ता को लेकर किए गए केजरीवाल के दावे गलतमनोज तिवारी ने गंदे पानी की शिकायत के लिए लॉन्च की एक हेल्पलाइन

नई दिल्ली: भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पानी की गुणवत्ता को लेकर किए गए दावे की सच्चाई जानने के लिए उनकी पार्टी ने वास्तविकता की जांच की है। संवाददाता सम्मेलन के दौरान तिवारी ने हेल्पलाइन नंबर 8980189801 जारी किया और दिल्ली के लोगों से पानी संबंधी शिकायत इस फोन नंबर पर करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि इन शिकायतों का इस्तेमाल अरविंद केजरीवाल सरकार पर दबाव बनाने के लिए किया जाएगा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोग गंदे पानी की शिकायत ‘‘दिल्लीकापानीजहरीला ऐट जीमेल डॉट कॉम’’ पर भी ई-मेल कर सकते हैं।

तिवारी ने कहा, ‘‘हम उन सभी स्थानों पर पानी की गुणवत्ता संबंधी शिकायत का पता लगाने गए जहां केजरीवाल ने दावा किया था कि उनकी सरकार ने गत चार साल में पानी और सीवर की नयी पाइपलाइन बिछाई है। हमने इन इलाकों में लोगों द्वारा गंदे और दूषित पानी की शिकायत करने का वीडियो भी बनाया।’’

संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने करावल नगर, संत नगर और बुराड़ी जैसे इलाकों में पानी की गुणवत्ता को लेकर शिकायत कर रहे लोगों के वीडियो क्लिप भी दिखाए।

उन्होंने कहा, ‘‘ये वीडियो 22 नवंबर के बाद बनाए गए हैं ताकि केजरीवाल के दावों की सच्चाई बताई जा सके और यह दिखाया जा सके कि आखिर क्यों उच्चतम न्यायालय पानी समस्या को लेकर इतना चिंतित है।

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष दिनेश मोहनिया ने इसकी प्रमाणिकता पर सवाल उठाते हुये कहा, ‘‘उन्होंने ऐसे ही कहीं से वीडियो शूट किए हैं और इन्हें सबूत बता रहे हैं। यह एक ढोंग है।’’ गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच पानी की गुणवत्ता को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने 16 नवंबर को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें कहा गया कि शहर के 11 स्थानों से एकत्र किए गए पानी के नमूने 19 मानकों पर गुणवत्ता परीक्षण में विफल रहे हैं। 

Web Title: Manoj Tiwari Counters Arvind Kejriwal With Test Of Delhi Water Quality, launches a helpline number

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे