भोपाल, 13 अप्रैल: उन्नाव गैंगरेप मे बैरिया बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और बीजेपी नेता ने विवादास्पद बयान दिया है। बीजेपी विधायक ने कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह की पत्नी को लेकर विवादित बयान दिया है।
बीजेपी से देवास के सांसद मनोहर ऊंटवाल ने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश के लिए कुछ नहीं किया लेकिन दिल्ली से एक 'आइटम' जरुर ले आए।
गुरुवार को बीजेपी ने पूरे देश में उपवास दिवस मनाया, जहां उन्होंने ये विवादित बयान दिया है।ऊंटवाल जब मंच से यह सब बोल रहे थे तब मंच पर देवास की महिला विधायक गायत्री राजे पवार भी मौजूद थीं।
उन्होंने अपने इस बयान में कहा है, दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश के लिए कुछ नहीं किया और शिवराज जी की देखा देख नर्मदा की यात्रा करने निकल गए. बेचारे साधुओं को लाल बत्ती दे दी तो उनसे से भी उन्हें तकलीफ हो गई।
उन्नाव गैंगरेप को लेकर बीजेपी की चारो ओर किरकिरी हो रही है। ऐसे में बीजेपी विधायकों के विवादित बयान पार्टी की मुश्किलों में और बढ़ा रहे हैं। गुरुवार को बलिया की बैरिया विधानसभा सीट से विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि तीन बच्चों की मां से कोई रेप नहीं कर सकता। उन्होंने उन्नाव गैंगरेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का खुलकर बचाव किया था। ऐसे में अब इस बयान ने बीजेपी की मुसीबतें और बढ़ा दी हैं।