पुलवामा हमले के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को रेडियो पर मन की बात किया। पीएम नरेंद्र मोदी रेडियो पर 53वीं बार मन की बात कार्यक्रम होगा। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके बताया था कि आज की मन की बात बेहद ही स्पेशल होगा। उन्होंने आगे लिखा कि आप बाद में न कहना कि पहले नहीं बताया।
पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम मन की बात रविवार को आकाशवाणी पर सुबह 11 बजे प्रसारित किया गया। यह प्रसारण ऐसे समय में किया जाएगा, जब पूरा देश पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवान को लेकर आक्रोशित है। इसके साथ ही यह कार्यक्रम बोर्ड एग्जाम और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी खास माना जा रहा है।
यहां पढ़ें 'मन की बात' कार्यक्रम के लाइव अपडेट्स-
- पीएम मोदी ने कहा कि मैं लोकसभा चुनाव 2019 के बाद एक नए विश्वास के साथ आपके आशीर्वाद की ताकत के साथ फिर एक बार मन की बात के माध्यम से हमारी बातचीत के सिलसिले का आरम्भ करूंगा और सालों तक आपसे मन की बात करता रहूंगा। - पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है ये देशवासियों के लिए राष्ट्रीय सैनिक स्मारक जाना किसी तीर्थ स्थल जाने के समान होगा। राष्ट्रीय सैनिक स्मारक स्वतंत्रता के बाद सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों के प्रति राष्ट्र की कृतज्ञता का प्रतीक है।
पीएम मोदी अपने मन की बात में कुछ बड़ा ऐलान करने वाले हैं। यह कार्यक्रम रेडियो और दूरदर्शन के अलावा इसे नरेंद्र मोदी ऐप पर भी सुना जा सकेगा।
-