कश्मीरी पंडित चाहते हैं कि उनका दर्द समझा जाए, 200 करोड़ में बेचा ना जाए, बोले मनीष सिसोदिया- कश्मीर फाइल्स को यूट्यूब पर डाल दें ताकि त्रिलोकपुरी...

By अनिल शर्मा | Published: March 28, 2022 03:55 PM2022-03-28T15:55:44+5:302022-03-28T16:18:27+5:30

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कश्मीर फाइल्स और कश्मीरी पंडितों के सवाल पर कहा कि दिल्ली में कश्मीरी पंडितों को प्रति माह 3,000 रुपए प्रदान किए गए।

Manish Sisodia says Kashmiri Pandits want their pain to be understood not sold for 200cr | कश्मीरी पंडित चाहते हैं कि उनका दर्द समझा जाए, 200 करोड़ में बेचा ना जाए, बोले मनीष सिसोदिया- कश्मीर फाइल्स को यूट्यूब पर डाल दें ताकि त्रिलोकपुरी...

कश्मीरी पंडित चाहते हैं कि उनका दर्द समझा जाए, 200 करोड़ में बेचा ना जाए, बोले मनीष सिसोदिया- कश्मीर फाइल्स को यूट्यूब पर डाल दें ताकि त्रिलोकपुरी...

Highlightsमनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा 8 साल से सत्ता में है उन्होंने अबतक कश्मीरी पंडितों के लिए क्या किया?सिसोदिया ने कहा कि CM केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों के लिए बहुत कुछ कियाडिप्टी सीएम ने कहा, दस्तावेज के अभाव में भी 223 शिक्षकों को स्थायी दर्जा, पेंशन प्रणाली को सुव्यवस्थित किया 

नई दिल्लीः  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द कश्मीर फाइल्स को यूट्यूब पर अपलोड कर देने वाले बयान के बाद मचे बवाल पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रतिक्रिया दी है। सिसोदिया ने कहा कि भाजपा को कश्मीरी पंडितों की चिंता नहीं है। कश्मीरी पंडित चाहते हैं कि उनका दर्ज समझे ना कि उनके दर्द को 200 करोड़ में बेचा जाए।

मनीष सिसोदिया ने केंद्र की भाजपा सरकार पर कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, दिल्ली में कश्मीरी पंडितों को प्रति माह 3,000 रुपए प्रदान किए गए। देश भर के कश्मीरी पंडित कश्मीर वापस जाने का मौका चाहते हैं। भाजपा 8 साल से सत्ता में है। उन्होंने कश्मीरी पंडितों के लिए क्या किया?

दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कहा कि BJP को कश्मीर फाइल की चिंता है, कश्मीरी पंडितों की चिंता नहीं है। CM केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों के लिए बहुत कुछ किया, दस्तावेज के अभाव में भी 223 शिक्षकों को स्थायी दर्जा, पेंशन प्रणाली को सुव्यवस्थित किया। 

बकौल सिसोदिया, कश्मीरी पंडित चाहते हैं कि उनका दर्द देश समझे लेकिन वह यह नहीं चाहते कि उनके दर्द को 200 करोड में बेचा जाए। उन्होंने 200 करोड़ कमा लिए हैं, तो यूट्यूब पर डाल दें जिससे त्रिलोकपुरी और कोंडली में रहने वाले आम लोग भी उनके दर्द को समझे।

Web Title: Manish Sisodia says Kashmiri Pandits want their pain to be understood not sold for 200cr

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे