CBI समन पर मनीष सिसोदिया ने BJP पर साधा निशाना, कहा- गुजरात चुनाव प्रचार में जाने से रोकने के लिए जेल भेजना चाहती है पार्टी

By मनाली रस्तोगी | Published: October 17, 2022 10:03 AM2022-10-17T10:03:14+5:302022-10-17T10:09:10+5:30

आज शराब नीति मामले में सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ करेगी। इसी क्रम में सिसोदिया ने सीबीआई समन पर भाजपा पर निशाना साधा।

Manish Sisodia On CBI Summons Plan To Arrest Me Keep Me Out Of Gujarat | CBI समन पर मनीष सिसोदिया ने BJP पर साधा निशाना, कहा- गुजरात चुनाव प्रचार में जाने से रोकने के लिए जेल भेजना चाहती है पार्टी

CBI समन पर मनीष सिसोदिया ने BJP पर साधा निशाना, कहा- गुजरात चुनाव प्रचार में जाने से रोकने के लिए जेल भेजना चाहती है पार्टी

Highlightsमनीष सिसोदिया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें गुजरात चुनाव प्रचार में जाने से रोकने के लिए भाजपा उन्हें जेल भेजना चाहती है।उन्होंने ये भी कहा कि छापेमारी में मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला।मनीष सिसोदिया ने कहा कि अच्छे स्कूल, अस्पताल, नौकरी, बिजली के लिए गुजरात का बच्चा बच्चा अब चुनाव प्रचार कर रहा है।

नई दिल्ली: दिल्ली के डिप्टी मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने आज शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। ऐसे में सीबीआई समन पर मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें गुजरात चुनाव प्रचार में जाने से रोकने के लिए भाजपा उन्हें जेल भेजना चाहती है। उन्होंने ये भी कहा कि छापेमारी में मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला।

वहीं, सोमवार सुबह ट्वीट करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के डिप्टी मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, "मेरे खिलाफ पूरी तरह से फर्जी केस बनाकर इनकी तैयारी मुझे गिरफ्तार करने की है। मुझे आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था। ये लोग गुजरात बुरी तरह से हार रहे हैं। इनका मक़सद मुझे गुजरात चुनाव प्रचार में जाने से रोकना है।" 

उन्होंने आगे कहा, "जब जब मैं गुजरात गया, मैंने गुजरात के लोगों को यही कहा कि हम गुजरात में भी आपके बच्चों के लिए दिल्ली जैसे शानदार स्कूल बनायेंगे। लोग बहुत खुश हैं। लेकिन ये लोग नहीं चाहते कि गुजरात में भी अच्छे स्कूल बनें, गुजरात के लोग भी पढ़ें और तरक्की करें। लेकिन मेरे जेल जाने से गुजरात का चुनाव प्रचार रुकेगा नहीं। आज हर गुजराती खड़ा हो गया है।" 

अपनी बात को जारी रखते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा, "अच्छे स्कूल, अस्पताल, नौकरी, बिजली के लिए गुजरात का बच्चा बच्चा अब चुनाव प्रचार कर रहा है। गुजरात का आने वाला चुनाव एक आंदोलन होगा। मेरे खिलाफ एक पूरी तरह से फर्जी केस बनाया हुआ है। मेरे घर रेड की, कुछ नहीं मिला, मेरे सारे बैंक लॉकर देखे, कुछ नहीं मिला, मेरे गांव में जाकर सारी जांच की, कुछ नहीं मिला। ये केस पूरी तरह से फर्जी है।"

Web Title: Manish Sisodia On CBI Summons Plan To Arrest Me Keep Me Out Of Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे