"मनीष सिसोदिया को जेल में मिल रहा वीवीवीआईपी ट्रीटमेंट"- महाठग सुकेश ने दिल्ली एलजी को लिखा पत्र

By अंजली चौहान | Published: March 11, 2023 02:48 PM2023-03-11T14:48:02+5:302023-03-11T15:39:26+5:30

इसके अलावा सुकेश चंद्रशेखर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है। दरअसल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया की जान को खतरा बताया है।

Manish Sisodia is getting VVVIP treatment in jail Mahathug Sukesh wrote a letter to Delhi LG | "मनीष सिसोदिया को जेल में मिल रहा वीवीवीआईपी ट्रीटमेंट"- महाठग सुकेश ने दिल्ली एलजी को लिखा पत्र

फाइल फोटो

Highlightsमहाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली एलजी को लिखा पत्रसुकेश चंद्रशेखर ने मनीष सिसोदिया को वीवीवीआईपी ट्रीटमेंट देने का दावा कियासुकेश का आरोप सीएम केजरीवाल झूठ फैला रहे हैं

नई दिल्ली: महाठग सुकेश चंद्रशेखर जो 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में जेल की सलाखों के पीछे हैं, उसने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखा है। इस पत्र में सुकेश ने दावा किया है कि शराब घोटाले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया को जेल में वीवीवीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।

महाठग ने एलजी को पत्र लिखकर इस मामले में जांच की मांग की है। उसने कहा है कि मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल के वार्ड नंबर 9 में बंद हैं जिसमें खास सुविधाएं की गई है, इसमें शानदार फर्श, बेड से लेकर अन्य सुविधाएं हैं। 

इसके अलावा सुकेश चंद्रशेखर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है। दरअसल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया की जान को खतरा बताया है। इस मुद्दे को उठाते हुए सुकेश ने कहा कि केजरीवाल झूठी कहानियां फैला रहे हैं। 

सुकेश ने पत्र में एलजी से कहा कि मनीष सिसोदिया जेल-1 के वार्ड नंबर 9 में बंद है, जो कि पूरी तिहाड़ जेल का वीवीवीआईपी वार्ड है। यह वीआईपी कैदियों के हाई प्रोफाइल के लिए एक विशेष वार्ड है जो लगभग 20,000/- वर्ग फुट है। गेटेड स्पेशल वार्ड जहां केवल 5 सेल मौजूद हैं। उसने दावा किया है कि इस जेल में लकड़ी के फर्श और घूमने के लिए एक विशेष बड़ा बगीचा, एक विशेष बैंडमिंटन कोर्ट और भोजन क्षेत्र शामिल है। 

इस वार्ड में अब तक सहारा के सुबरोथो रॉय, श्री कलमाडी, श्री अमर सिंह, श्री ए राजा और हाल ही में यूनिटेक के संजय चंद्रा जैसे वीआईपी/उच्च प्रोफाइल कैदी रखा गया था। 

सुकेश ने कहा कि सिसोदिया का वीवीवीआईपी वार्ड में अच्छी तरह से ख्याल रखा जा रहा है। उसने एलजी से मामले में हस्तक्षेप करने के लिए कहा है और अनुरोध किया है कि मामले की तत्काल जांच की जाए। 

बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 2021-22 के लिए अब रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में 26 फरवरी को आप नेता को गिरफ्तार किया था। उन्हें इस हफ्ते की शुरुआत में भी प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। 

Web Title: Manish Sisodia is getting VVVIP treatment in jail Mahathug Sukesh wrote a letter to Delhi LG

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे