Manipur Video Case: मणिपुर हिंसा में आतंकवादियों का हाथ हो सकता है, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा-म्यांमार से घुसपैठ वजह!

By एस पी सिन्हा | Published: July 28, 2023 08:29 PM2023-07-28T20:29:49+5:302023-07-28T20:31:52+5:30

Manipur Sexual Violence Video Case 2023:रिपब्लिकन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि सरकार की मणिपुर पर पैनी नजर है। मणिपुर मामले में हम लोग वार्ता करने के लिए तैयार हैं।

Manipur Sexual Violence Video Case 2023 Union Minister Ramdas Athawale said Terrorists may be involved violence Infiltration from Myanmar  | Manipur Video Case: मणिपुर हिंसा में आतंकवादियों का हाथ हो सकता है, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा-म्यांमार से घुसपैठ वजह!

photo-lokmat

Highlightsम्यांमार से मणिपुर में घुसपैठ कर ऐसी स्थिति उत्पन्न करवा रहे हैं।आज मैंने मुंगेर की गंगा देख ली है।मणिपुर की हिंसा को रोकने के लिए राज्य सरकार भी लगातार प्रयास जारी है।

Manipur Sexual Violence Video Case 2023: रिपब्लिकन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने मणिपुर घटना पर कहा है कि वहां जो हिंसा हो रही है उसमें आतंकवादियों का हाथ हो सकता है, क्योंकि म्यांमार से मणिपुर में घुसपैठ कर ऐसी स्थिति उत्पन्न करवा रहे हैं।

शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर मुंगेर पहुंचे अठावले ने कहा कि सरकार की मणिपुर पर पैनी नजर है। मणिपुर मामले में हम लोग वार्ता करने के लिए तैयार हैं, लेकिन विपक्ष के लोग प्रधानमंत्री को बुलाने की जिद कर हाउस का समय बर्बाद कर रहे हैं। मणिपुर की हिंसा को रोकने के लिए राज्य सरकार भी लगातार प्रयास जारी है।

उन्होंने कहा कि आज मैंने मुंगेर की गंगा देख ली है। गरीबों पर अत्याचार करने वाले को मैं कर दूंगा नंगा। उन्होंने कहा कि मणिपुर में अलग-अलग जगहों पर आंदोलन हो रहा है। यह जो घटना घटा है यह मानवता को कलंक लगाने वाली घटना है। ऐसी घटनाएं देश में नहीं होनी चाहिए।

खुद प्रधानमंत्री ने भी इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मणिपुर हाई कोर्ट फैसले के बाद से यह हिंसा भड़की है जो लगातार दो महीनों से चल रही है। हम लोग दोनों ही समाज से अपील कर रहे हैं कि वह एक बार बैठ कर आपसी सहमति बनाकर हल करें।

सरकार दोनों ही समुदायों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मामले को लेकर लगातार हाउस में प्रोटेस्ट कर रहा है, लेकिन हम लोग चाहते हैं कि मणिपुर में जो भी घटनाएं हो रही है उसपर विपक्ष हम लोगों से बातचीत करे। आगे क्या वैकल्पिक रास्ता निकाला जा सकता है उस पर चर्चा करें, लेकिन विपक्ष प्रधानमंत्री को बुलाने की जिद पर अड़ा है।

Web Title: Manipur Sexual Violence Video Case 2023 Union Minister Ramdas Athawale said Terrorists may be involved violence Infiltration from Myanmar 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे