नयी दिल्ली 29 दिसंबर आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मणिपुर में अपने ही सहयोगी दल नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को बड़ा झटका दिया है। एनपीपी नेता व राज्य के युवा व खेल मामलों के मंत्री लेतपाव हाउकिप बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए।
केंद्रीय मंत्री व मणिपुर के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता व मणिपुर के संगठन प्रभारी संबित पात्रा और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी की मौजूदगी में हाउकिप ने भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
मणिपुर में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। साठ सदस्यीय राज्य विधानसभा के पिछले चुनाव में एनपीपी ने चार सीट पर जीत दर्ज की थी।
एनपीपी पूर्वोत्तर में भाजपा की प्रमुख सहयोगी है और मणिपुर की एन बिरेन सिंह सरकार में उसके दो मंत्री भी हैं।
भाजपा में हाउकिप का स्वागत करते हुए यादव ने कहा कि वह प्रधानमंत्री रेंद्र मोदी क नेतृत्व और केंद्र व राज्यों में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकारों के सुशासन से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं।
भाजपा में शामिल होने के बाद एनपीपी नेता ने कहा कि उन्हें लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर और मणिपुर का और विकास होगा।
एनपीपी के प्रमुख और मेघालय के मुख्यमंत्री कोर्नाड संगमा पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि आगामी मणिपुर विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी अकेले चुनाव मैदान में उतरेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।