लाइव न्यूज़ :

कोई बनना चाहती है अभिनेत्री, कोई बनना चाहता है आर्मी अफसर, मणिपुरी बच्चों के सपने पूरे करने में मदद करेगी भारतीय सेना

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 7, 2018 08:51 IST

Open in App

थौबल (मणिपुर): लंगपोकलाकपम पुष्पारानी देवी अभिनेत्री बनना चाहती हैं, जबकि उसकी पड़ोसी रंजीता का सपना गायिका बनने का है. लेकिन ये सपने देखने वाली इन किशोरियों के मन में एक डर समाया हुआ है कि कहीं मणिपुर में लंबे समय से चल रहा सैन्य संघर्ष उन पर भारी न पड़ जाए.

गोरोबा मैतई राज्य में अमन कायम करने की खातिर सैन्य अधिकारी बनना चाहता है. ऐसे ही कई बच्चे अपने भविष्य के सपने अपनी आंखों में लिए हुए हैं. लेकिन दूसरा सच यह भी है कि मणिपुर में उग्रवाद की जड़ें बहुत पुरानी हैं. इसके बावजूद यहां के बच्चे उस बदलाव का सपना देखने की हिम्मत जुटा रहे हैं जो उनके लिए और आने वाली पीढि़यों के लिए सुनहरा भविष्य सुनिश्चित करे.

यहां के सैन्य अधिकारी उनकी उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने में मदद दे रहे हैं. अधिकारी बीते कुछ वर्षों से स्थानीय लोगों को उग्रवादियों से अलग-थलग करने का प्रयास कर रहे हैं. सेना की 57 माउंटेन डिवीजन में जीओसी मेजर जनरल वीके मिश्रा ने कहा कि उनके प्रयास फलीभूत हो रहे हैं. उन्होंने कहा, ''वह स्थानीय लोगों तक पहुंच रहे हैं, उन्हें मुख्यधारा का हिस्सा बनने में मदद दे रहे हैं जिससे यह साबित होता है कि अब उग्रवादी उन्हें प्रभावित नहीं कर पाएंगे.''

मिश्रा ने कहा कि शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण में मदद के लिए लोग बलों से संपर्क कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ''कुछ वर्ष पहले तक ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए बच्चों को खोजना मुश्किल होता था, लेकिन अब उनका हममें भरोसा है. हमसे संपर्क करने वालों में स्कूल भी शामिल हैं.''

उन्होंने कहा कि सैन्य बलों में शामिल होने की मांग भी बढ़ी है. सेना की 57 माउंटेन डिवीजन कांगकोपई जिले के लीमाखोंग के बेसहारा बच्चों के लिए एक छात्रावास का संचालन भी कर रही है. फिलहाल यहां 24 बच्चे हैं. इनमें से दस के अभिभावक नहीं हैं.

टॅग्स :भारतीय सेनामणिपुर
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वआबादी बढ़ाने का ये भी एक नायाब तरीका?

भारतऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने उरी हाइड्रो प्लांट पर हमला करने का किया था प्रयास, CISF ने ऐसे किया नाकाम

भारत'बिना हिंदुओं के दुनिया नहीं रहेगी...', RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मणिपुर में किया बड़ा दावा

भारतTejas Fighter Jet Crashes: भारत का तेजस फाइटर जेट क्रैश, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

भारतदो साल पहले भड़की जातीय हिंसा के बाद 20 नवंबर को पहली बार मणिपुर जा रहे संघ प्रमुख मोहन भागवत, 3 दिन रहेंगे, नागरिकों, उद्यमियों और आदिवासी समुदाय से बातचीत करेंगे

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत