'इंडिया' सांसदों के मणिपुर दौरे पर बोलीं राज्यपाल- उनसे राज्य में शांति बहाल करने में योगदान देने की अपील, राहत केंद्रों का लिया जायजा
By मनाली रस्तोगी | Updated: July 29, 2023 12:30 IST2023-07-29T12:22:36+5:302023-07-29T12:30:53+5:30
मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा, "लोग पूछ रहे हैं कि राज्य में शांति कब बहाल होगी। मैं लगातार कोशिश कर रही हूं कि शांति बहाल करने के लिए दोनों समुदाय के लोग एक-दूसरे से बात करें। हम इस प्रक्रिया में मदद के लिए उनसे और सभी राजनीतिक दलों से भी बात कर रहे हैं।"

'इंडिया' सांसदों के मणिपुर दौरे पर बोलीं राज्यपाल- उनसे राज्य में शांति बहाल करने में योगदान देने की अपील, राहत केंद्रों का लिया जायजा
इम्फाल:मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने चुराचांदपुर में राहत केंद्रों का दौरा किया और शिविरों में लोगों से बातचीत की। उन्होंने कहा, "लोग पूछ रहे हैं कि राज्य में शांति कब बहाल होगी। मैं लगातार कोशिश कर रही हूं कि शांति बहाल करने के लिए दोनों समुदाय के लोग एक-दूसरे से बात करें। हम इस प्रक्रिया में मदद के लिए उनसे और सभी राजनीतिक दलों से भी बात कर रहे हैं।"
#WATCH | Manipur Governor Anusuiya Uikey consoles a woman who narrates her story to her at a relief camp in Churachandpur pic.twitter.com/xQrSQz3ahb
— ANI (@ANI) July 29, 2023
उन्होंने ये भी कहा, "सरकार उन लोगों को मुआवजा देगी जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है और संपत्ति का नुकसान हुआ है। मैं शांति और मणिपुर के लोगों के भविष्य के लिए हर संभव प्रयास करूंगी। वहीं, विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के घटक दलों के 21 सांसदों की राज्य की दो दिवसीय यात्रा पर मणिपुर के राज्यपाल ने कहा, "मैं उनसे राज्य में शांति बहाल करने में योगदान देने की अपील करती हूं।"
#WATCH | Manipur Governor Anusuiya Uikey meets and interacts with displaced persons living in a relief camp in Churachandpur pic.twitter.com/SdpbRuQuzH
— ANI (@ANI) July 29, 2023
मालूम हो, विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस सहित 26 विपक्षी दलों का एक समूह है। पार्टियों ने पीएम मोदी और भाजपा से मुकाबला करने और उन्हें केंद्र में लगातार तीसरी बार जीतने से रोकने के लिए हाथ मिलाया है।
#WATCH | Manipur Governor Anusuiya Uikey meets people staying in a relief camp in Churachandpur
— ANI (@ANI) July 29, 2023
"The government will provide compensation to people who have lost members of their family and suffered loss of property. I will do everything possible for peace and the future of the… pic.twitter.com/N43FZhKsoc
जो प्रतिनिधिमंडल मणिपुर गया है उसमें अधीर रंजन चौधरी और गगन गोगोई के अलावा तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सुष्मिता देव, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की महुआ माजी, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की कनिमोई, राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के जयंत चौधरी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मनोज कुमार झा, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के एन के प्रेमचंद्रन, जनता दल (यूनाइटेड) के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं अनिल प्रसाद हेगड़े, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के संदोश कुमार और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के ए ए रहीम भी शामिल हैं।
#WATCH | Manipur Governor Anusuiya Uikey visits relief centres & interacts with people in the camps in Churachandpur. pic.twitter.com/NQHKHhrQSw
— ANI (@ANI) July 29, 2023
मई के पहले सप्ताह से मणिपुर में मेइटिस और कुकी के बीच जातीय झड़पें देखी जा रही हैं और भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार हिंसा को रोकने में अपनी विफलता को लेकर निशाने पर है। लगातार जारी हिंसा और राज्य के एन बीरेन सिंह के नेतृत्व वाले शासन के खिलाफ निष्क्रियता को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की भी आलोचना की गई है।