प्रधानमंत्री के भाई के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला युवक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 2, 2021 14:31 IST2021-02-02T14:31:15+5:302021-02-02T14:31:15+5:30

Man who cheated in the name of Prime Minister's brother arrested | प्रधानमंत्री के भाई के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला युवक गिरफ्तार

प्रधानमंत्री के भाई के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला युवक गिरफ्तार

सुलतानपुर (उप्र) दो फरवरी प्रधानमंत्री के भाई के नाम पर कथित रूप से पैसे वसूलने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को प्रधानमंत्री कार्यालय से सूचना मिली थी कि जितेंद्र तिवारी उर्फ जीतू नामक व्यक्ति प्रधानमंत्री के भाई के नाम पर जालसाजी में शामिल है।

प्राप्त जानकारी पर कार्रवाई करते हुए तिवारी को सोमवार को विकास भवन के पास से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि तिवारी की कार में चार फरवरी को गुजरात के माधवपुर में प्रधानमंत्री के भाई प्रहलाद मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम का पोस्टर लगा था।

भाजपा जिलाध्यक्ष आर ए वर्मा ने कहा कि एक युवक उनके पास आया था लेकिन उन्होंने उसे गंभीरता से नहीं लिया।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man who cheated in the name of Prime Minister's brother arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे