हरियाणा के पशुपालन विभाग में तैनात युवक ने फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या की
By भाषा | Updated: March 9, 2021 22:46 IST2021-03-09T22:46:00+5:302021-03-09T22:46:00+5:30

हरियाणा के पशुपालन विभाग में तैनात युवक ने फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या की
जींद, नौ मार्च हरियाणा के जींद जिले के पौली गांव में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में कथित रूप से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मरने वाले युवक की पहचान कुलबीर (24) के रूप में की गयी है । वह पौली गांव रहने वाला था और पशुपालन विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मी के पद पर कार्यरत था।
उन्होंने बताया कि जिले के जुलाना थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटनाक्रम में, जिले के देवरड़ गांव में रहने वाले विजय (47) नामक व्यक्ति की उसकी पत्नी कविता से उसका विवाद हो गया था । जिसके बाद उसके सालों ने कथित रूप से पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी ।
विजय की मां की शिकायत पर कविता समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।