अमृतसर, 22 दिसंबर स्वर्ण मंदिर में बेअदबी के प्रयास के आरोप में पीट-पीटकर मारे गए अज्ञात व्यक्ति का बुधवार को अमृतसर में अंतिम संस्कार किया गया।
पुलिस ने कहा कि सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम होने के बाद अंतिम संस्कार किया गया।
गौरतलब है कि स्वर्ण मंदिर में 18 दिसंबर को कथित तौर पर बेअदबी के प्रयास के बाद एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला गया था। आरोपी स्वर्ण मंदिर में रेलिंग को पार कर पवित्र स्थान पर पहुंच गया था और वहां पर रखी तलवार को उठा ग्रंथी के पास पहुंचा, जहां पर वह गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ कर रहे थे। इस घटना से हरकत में आए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के कार्यबल सदस्यों ने उसे पकड़ा। जब उसे एसपीजीसी के कार्यालय ले जाया जा रहा था तब आक्रोशित ‘संगत’ ने उसकी बुरी तरह से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।