महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बाघ के हमले में व्यक्ति की मौत

By भाषा | Published: August 1, 2021 03:04 PM2021-08-01T15:04:00+5:302021-08-01T15:04:00+5:30

Man killed in tiger attack in Maharashtra's Chandrapur | महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बाघ के हमले में व्यक्ति की मौत

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बाघ के हमले में व्यक्ति की मौत

चंद्रपुर, एक अगस्त महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के ब्रह्मपुर तहसील में एक बाघ के हमले में 68 साल के एक किसान की मौत हो गयी । एक वन अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी ।

चंद्रपुर के मुख्य वन संरक्षक एन आर प्रवीण ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से 130 किलोमीटर दूर स्थित एक गांव पदमपुर में शनिवार को उस वक्त हुयी जब हीरामन कोटगाले नामक किसान अपने खेत से बह रहे पानी को रोक रहा था ।

प्रवीण ने कहा, ‘‘जब वह शाम तक घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने वनकर्मियों को इसकी जानकारी दी । इसके बाद उन्होंने किसान की तलाश शुरू की और उसका शव झाड़ियों में मिला । परिजनों को मुआवजे के तौर पर 20 हजार रुपये दिये गये हैं।’’

इस साल अब तक जिले में मानव और पशुओं के बीच संघर्ष के 29 मामले सामने आये हैं । इनमें से बाघ के हमलों में 25 लोगों की मौत हो चुकी है । इसके अलावा तेंदुआ एवं हाथी के हमलों में क्रमश: तीन और एक व्यक्ति की जान गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man killed in tiger attack in Maharashtra's Chandrapur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे