नवीं मुंबई में चार वर्षीय बेटे की हत्या करने के मामले में व्यक्ति बंदी

By भाषा | Updated: September 21, 2021 17:09 IST2021-09-21T17:09:34+5:302021-09-21T17:09:34+5:30

Man held for killing four-year-old son in Navi Mumbai | नवीं मुंबई में चार वर्षीय बेटे की हत्या करने के मामले में व्यक्ति बंदी

नवीं मुंबई में चार वर्षीय बेटे की हत्या करने के मामले में व्यक्ति बंदी

मुंबई, 21 सितंबर नवी मुंबई में संपदा रेलवे स्टेशन पर अलग रह रही पत्नी से बहस के दौरान अपने चार साल के बेटे की प्लेटफॉर्म पर फेंकर हत्या करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।

वाशी रेलवे थाने के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि संपदा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर सोमवार सवेरे हुई घटना के सिलसिले में आरोपी शक्कल सिंह पवार को गिरफ्तार किया गया है।

बताया जाता है कि घटना की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आई है। अधिकारी ने बताया कि पवार की अपने बेटे प्रशांत की कस्टडी को लेकर अलग रह पहली पत्नी के साथ तीखी बहस हुई थी।

अधिकारी ने बताया कि दूसरी शादी करने के बाद आरोपी ने बेटे को अपने पास रखा और वह बच्चे से रेलवे स्टेशन और मुंबई-पुणे राजमार्ग के करीब संपदा सिग्नल पर भीख मंगवाता था।

उन्होंने कहा कि पवार की पहली पत्नी अपने बेटे को वापस लेने के लिए उसके पास गई थी जहां दोनों की लड़ाई होने लगी।

अधिकारी के मुताबिक, बहस के दौरान, पवार ने बच्चे को उठाया और दो बार प्लेटफॉर्म पर पटक दिया जिस वजह से बच्चे के सिर पर गंभीर चोट आई और फिर वे दोनों बच्चे को एक अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि वाशी रेलवे थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man held for killing four-year-old son in Navi Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे