नोएडा (उप्र), 28अक्टूबर दादरी थाना क्षेत्र के ओमीक्रोन सेक्टर स्थित एक सोसायटी में रहने वाले 51 वर्षीय व्यक्ति की 11वीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर मौत हो गई।
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि ओमीक्रोन सेक्टर में स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले दिनेश कुमार (51) बीती रात 11वीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गए,जिससे उनकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि वह बीमार रहते थे। उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है, कि उन्होंने 11वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की है,या वह नीचे गिर गए ।
पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।