कोलकाता, 11 मार्च पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हालत अब 'स्थिर' है लेकिन उनके जख्मी हुए बाएं पैर में तेज दर्द की शिकायत है।
बनर्जी का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बृहस्पतिवार दोपहर को कहा कि उनके रक्त में सोडियम की मात्रा कम पाई गई है।
उन्होंने कहा कि कुछ समय के लिए मुख्यमंत्री को कड़ी चिकित्सा निगरानी में रखना होगा।
सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री के बाएं टखने और पैर की हड्डियों में गंभीर चोटें हैं। इसके अलावा, उनके बाएं कंधे, कलाई और गर्दन में भी चोटें हैं। बनर्जी की हालत अब स्थिर है लेकिन उनके जख्मी हुए बाएं पैर में तेज दर्द की शिकायत है।’’
उन्होंने ने कहा, ‘‘ डॉक्टरों के बोर्ड ने दोपहर में मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की जांच की और आगे एक रेडियोलॉजिकल जांच करने का निर्णय लिया ताकि आघात के बाद उत्पन्न होने वाली किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या के बारे में पता लगाया जा सके।’’
वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य संबंधी समीक्षा के लिए चिकित्सक एक बार फिर शाम को बैठक करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘ अवसोडियम रक्तता को ठीक करने की दिशा में ही उपचार जारी है। समीक्षा बोर्ड शाम को एक बार फिर बैठक करेगा।’’
अवसोडियम रक्तता की अवस्था तब पैदा होती है जब खून में सोडियम का स्तर बहुत कम हो जाता है।
डॉक्टर ने कहा कि चोटों के चलते 66 वर्षीय ममता बनर्जी की सर्जरी की आवश्यकता नहीं होगी।
यह पूछे जाने पर कि कितने दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ेगा तो डॉक्टर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हम कोई तारीख नहीं दे सकते। बनर्जी की स्वास्थ्य परिस्थिति के अनुसार उपचार करने वाले डॉक्टर इस बारे में फैसला करेंगे।।’’
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर तक बनर्जी की विभिन्न प्रकार की आठ खून जांच की गई।
उन्होंने बताया कि चिकित्सक ‘सीटी स्कैन’ सहित कई और जांच करने की योजना बना रहे हैं ताकि चोटें कितनी गहरी हैं इसका पता लगाया जा सके।
पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में शाम को कथित हमले के बाद बनर्जी ने सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी और उन्हें यहां सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
चिकित्सकों ने बुधवार रात को की गई शुरुआती चिकित्सकीय जांच के बाद बताया था कि ममता बनर्जी के बायें पैर के टखने तथा पांव की हड्डियों में गंभीर चोट आयी हैं और उनके दायें कंधे, हाथ तथा गले पर भी चोट लगी है।
एसएसकेएम के एक सूत्र ने बताया, ‘‘ उनके बाएं टखने पर एक कच्चा प्लास्टर लगाया गया है। उनकी ईसीजी रिपोर्ट सामान्य आई है। उनका बुखार भी कम हुआ है।’’
पूर्वी मेदिनीपुर जिले में नंदीग्राम से बुधवार रात मुख्यमंत्री को अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका तत्काल एक्स-रे किया।
एसएसकेएम अस्पताल के वुडबर्न ब्लॉक के 12.5 विशेष केबिन में उनका इलाज चल रहा है। सरकारी अस्पताल में बनर्जी के उपचार के लिए नौ चिकित्सकों की टीम बनायी गयी है।
नंदीग्राम में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान अज्ञात शरारती तत्वों ने कथित रूप से बनर्जी को धक्का दे दिया था, जिसके कारण वह जमीन पर गिर गयीं तथा उनके पैर और कमर में चोट आयी।
इससे पहले बनर्जी ने बुधवार को दिन में नंदीग्राम सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।