ममता ने प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल होने संबंधी सवालों का नहीं दिया जवाब

By भाषा | Updated: October 29, 2021 16:24 IST2021-10-29T16:24:40+5:302021-10-29T16:24:40+5:30

Mamta did not answer questions about joining the race for the post of Prime Minister | ममता ने प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल होने संबंधी सवालों का नहीं दिया जवाब

ममता ने प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल होने संबंधी सवालों का नहीं दिया जवाब

पणजी, 29 अक्टूबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अगले आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल होने संबंधी सवालों को शुक्रवार को टाल दिया।

बनर्जी से पूछा गया था कि क्या वह 2024 में देश के शीर्ष पद की दौड़ में शामिल हो रही हैं तो उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘अगर मैं आपको अभी सब कुछ बता दूं तो मैं बाद में क्या बताऊंगी?’’

अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस साल की शुरुआत में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की शानदार जीत के बाद, बनर्जी की नजर 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले राष्ट्रीय राजनीति में एक बड़ी भूमिका निभाने पर है।

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख बनर्जी बृहस्पतिवार की शाम से गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। उनकी पार्टी ने अगले साल की शुरुआत में होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

यह पूछे जाने पर कि क्या तृणमूल कांग्रेस का आगामी गोवा विधानसभा चुनाव लड़ने का मकसद अगले लोकसभा चुनाव की बड़ी योजना का हिस्सा है, बनर्जी ने कहा, ‘‘हम 2024 में चुनाव लड़ेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम पारदर्शी हैं। हम लुका-छिपी का खेल नहीं खेलते हैं। हम एक पारदर्शी पार्टी हैं।’’

जब एक अन्य पत्रकार ने यही सवाल पूछा तो बनर्जी ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, ‘‘आप प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव क्यों नहीं लड़ते। आप मीडिया हैं, आप भी चुनाव लड़ सकते हैं।’’

गोवा चुनावों के लिए तृणमूल कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने हाल में कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अगले कई दशकों तक भारतीय राजनीति के केंद्र में रहेगी और पार्टी जीत या हार के बावजूद कहीं नहीं जाएगी।

उनके बयान के बारे में पूछे जाने पर बनर्जी ने कहा कि पत्रकारों को उनसे इस बारे में पूछने के बजाय किशोर से सवाल करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘हो सकता है, उनके कहने का मतलब यह हो कि अगर हम इसे सही ढंग से नहीं करेंगे तो भाजपा बनी रहेगी।’’

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने घोषणा की है कि वह आगामी चुनावों में गोवा की सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mamta did not answer questions about joining the race for the post of Prime Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे