लाइव न्यूज़ :

ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव 2024 में 'भाजपा-कांग्रेस से समान दूरी' के फार्मूले पर हुईं सक्रिय, आज एचडी कुमारस्वामी से करेंगी मुलाकात

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 24, 2023 07:57 IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी शुक्रवार को जनता दल (सेक्यूलर) के प्रमुख एचडी कुमारस्वामी से भी मुलाकात करेंगी और वाम-कांग्रेस रहित भाजपा विरोधी तीसरे मोर्चे के गठन पर चर्चा करेंगी।

Open in App
ठळक मुद्देममता बनर्जी कांग्रेस-वाम रहित भाजपा विरोधी तीसरे मोर्चे के गठन को लेकर हुई खासी सक्रियममता बनर्जी लोकसभा चुनाव से दे रही हैं पूर्व गैर भाजपा-गैर कांग्रेस का नाराइसके लिए वो सपा के अखिलेश यादव और बीजद के नवीन पटनायक से कर चुकी हैं मुलाकात

कोलकाता: तृणमूल नेत्री ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस और वाम रहित भाजपा विरोधी तीसरे मोर्चे के गठन को लेकर खासी सक्रिय हो गई हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव से पहले गैर भाजपा-गैर कांग्रेस का नारा लगाते हुए विभिन्न राज्य के क्षेत्रीय दलों का गठबंधन बनाने के लिए ताबड़तोड़ बैठक कर रही हैं।

इसी क्रम में ममता बनर्जी ने बीते गुरुवार को भुवनेश्वर में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की थी। अब अटकलें लग रही हैं कि तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी शुक्रवार को जनता दल (सेक्यूलर) प्रमुख एचडी कुमारस्वामी से भी मुलाकात करेंगी।

ममता बनर्जी तीसरे मोर्चे की कवायद में गुरुवार को नवीन पटनायक से मुलाकात करने से पहले उत्तर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी दल और समाजवादी पार्टी की अगुवाई करने वाली अखिलेश यादव से भी एक सप्ताह पूर्व कोलकाता स्थित अपने आवास पर मुलाकात कर चुकी हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार ममता बनर्जी शुक्रवार की शाम में शाम 4 बजे कोलकाता के अपने आवास पर एचडी कुमारस्वामी से मिलेंगी। इस बैठक के संबंध में तृणमूल के एल नेता नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई से कहा, “ममता बनर्जी और एचडी कुमारस्वामी देश के मौजूदा हालात और 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को पराजित करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।”

उम्मीद जताई जा रही है कि ममता बनर्जी एचडी कुमारस्वामी को भी कांग्रेस से दूरी बनाते हुए तीसरे मोर्चे के विकल्प के विषय में चर्चा करेंगी, जैसा की वो नवीन पटनायक और अखिलेश यादव के साथ पहले ही कर चुकी हैं।

गौरतलब है कि एचडी कुमारस्वामी वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पूर्व भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा कोलकाता में बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक में भाग ले चुके हैं। इसलिए अब उम्मीद जताई जा रही है कि 2024 के पहले ममता बनर्जी एक बार फिर भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ आक्रामक रवैया अख्तियार करते हुए दोनों प्रमुख दलों के विपरित विचारों वाले दल को लामबंद करने का प्रयास कर रही हैं।

इससे पहले गुरुवार की शाम में ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात के बाद प्रेस से बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा था कि वो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा को समान दूरी पर रखेंगी और जनता के साथ गठबंधन करके चुनावी मैदान में उतरेंगी।

वहीं मुख्यमंत्री पटनायक ने कहा, "ममता जी और हमारे बीच देश के संघीय ढांचे को और मजबूत बनाने के लिए गहन चर्चा हुई। यह कोई राजनैतिक मुलाकात नहीं बल्कि एक सामान्य शिष्टाचार की मुलाकात थी।” नवीन पटनाक की बात का समर्थन करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, “मैं नवीन पटनायक जी की बातों से पूरी तरह से इत्तेफाक रखती हूं, देश में आज जो हालात हैं, संघीय व्यवस्था को और भी मजबूत करने के लिए सभी क्षेत्रीय दलों को एक साथ आना चाहिए।”

टॅग्स :ममता बनर्जीMamata West Bengalनवीन पटनायकअखिलेश यादवएचडी कुमारस्वामीलोकसभा चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

भारतRJD के लिए जैसे गाने बने, वैसे गाने मत बना देना?, आखिर क्यों सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कलाकार साथियों से अपील की, वीडियो

भारत'SIR देशवासियों के खिलाफ बड़ी साजिश', सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा दावा, मोदी सरकार पर लगाए आरोप

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत