'TMC के खिलाफ एक भी वोट कांग्रेस को देना मतलब भाजपा को दो वोट देना', ममता बनर्जी ने कहा- पश्चिम बंगाल में INDIA गठबंधन नाम की कोई चीज नहीं

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 19, 2024 04:35 PM2024-04-19T16:35:22+5:302024-04-19T16:36:29+5:30

ममता बनर्जी ने कहा, "मैं सुन रही हूं कि कुछ लोग यहां कह रहे हैं कि हम INDIA गठबंधन हैं, हमें वोट दें। मैं उन्हें बता दूं कि INDIA गठबंधन दिल्ली में है यहां नहीं, यहां कांग्रेस, CPM INDIA गठबंधन न करें।"

Mamta Banerjee said There is no such thing as INDIA alliance in West Bengal | 'TMC के खिलाफ एक भी वोट कांग्रेस को देना मतलब भाजपा को दो वोट देना', ममता बनर्जी ने कहा- पश्चिम बंगाल में INDIA गठबंधन नाम की कोई चीज नहीं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

Highlightsपश्चिम बंगाल में INDIA गठबंधन नाम की कोई चीज नहीं - ममताबंगाल में तृणमूल कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ रही है रैली के दौरान ममता बनर्जी ने कांग्रेस को वोट न देने की अपील भी की

Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में INDIA गठबंधन नाम की कोई चीज नहीं है। बंगाल में तृणमूल कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ रही है। मुर्शिदाबाद में एक रैली के दौरान ममता बनर्जी ने कांग्रेस को वोट न देने की अपील भी की।

ममता बनर्जी ने कहा, "मैं सुन रही हूं कि कुछ लोग यहां कह रहे हैं कि हम INDIA गठबंधन हैं, हमें वोट दें। मैं उन्हें बता दूं कि INDIA गठबंधन दिल्ली में है यहां नहीं, यहां कांग्रेस, CPM INDIA गठबंधन न करें। TMC के खिलाफ एक भी वोट कांग्रेस को देना मतलब भाजपा को दो वोट देना। यहां और किसी पार्टी को वोट देना मतलब भाजपा को और शक्तिशाली करना है..."

ममता बनर्जी ने भले ही पश्चिम बंगाल में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' को वोट न देने की अपील की हो लेकिन बाकी राज्यों में वह 'इंडिया' का ही प्रचार कर रही हैं। हाल ही में असम में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के चार उम्मीदवारों के समर्थन में एक रैली के दौरान ममता ने कहा था कि  अगर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ सत्ता में आता है तो संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को खत्म कर दिया जाएगा।

ममता बनर्जी का दावा है कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी अकेले ही भाजपा से लड़ रही है। ममता का कहना है कि कांग्रेस और माकपा बंगाल में भाजपा का समर्थन कर रही हैं। लेकिन साथ ही वो ये भी कहती हैं कि हम देश के बाकी हिस्सों में ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ हैं। 

बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को देश भर में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 102 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस बीच मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा की छिटपुट घटनाएं  सामने आईं। मतदान सुबह सात बजे आरंभ हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा। कूचबिहार सीट पर हिंसा के कारण मतदान प्रभावित हुआ। टीएमसी और भाजपा के सूत्रों ने बताया कि दोनों दलों ने मतदान के पहले कुछ घंटों में चुनावी हिंसा, मतदाताओं को धमकाने और चुनाव एजेंटों पर हमलों संबंधी क्रमश: 80 तथा 39 शिकायतें दर्ज करायी हैं। 

Web Title: Mamta Banerjee said There is no such thing as INDIA alliance in West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे