BJP प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा- ममता बनर्जी का PM बनना हमारे लिए गर्व की बात होगी

By स्वाति सिंह | Published: January 6, 2019 08:58 AM2019-01-06T08:58:58+5:302019-01-06T12:15:25+5:30

ममता को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए घोष ने कहा कि वह उनकी अच्छी सेहत और जिंदगी में कामयाबी की दुआ करते हैं, ‘‘क्योंकि हमारे राज्य का भविष्य उनकी सफलता पर निर्भर करता है।'

Mamata Banerjee's name is first in this list to become PM: West Bengal BJP Chief Dilip Ghosh | BJP प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा- ममता बनर्जी का PM बनना हमारे लिए गर्व की बात होगी

pic courtesy: ANI

बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख दिलीप घोष ने शनिवार को यह कह कर अपनी पार्टी में असहज स्थिति पैदा कर दी कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के देश की पहली बंगाली प्रधानमंत्री बनने की अच्छी संभावनाएं हैं।

ममता को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए घोष ने कहा कि वह उनकी अच्छी सेहत और जिंदगी में कामयाबी की दुआ करते हैं, ‘‘क्योंकि हमारे राज्य का भविष्य उनकी सफलता पर निर्भर करता है।'

उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं कि वह फिट रहें ताकि वह अच्छा काम कर सकें। उन्हें फिट रहने की जरूरत है क्योंकि अगर किसी बंगाली के पीएम बनने की संभावनाएं हैं तो उनमें वही एक हैं।'


उन्होंने 2019 को ‘‘परिवर्तन का वर्ष’’ बताते हुए कहा कि पार्टी ‘‘एक ऐतिहासिक मोड़ पर खड़ी है जहां वह कामगार वर्गों के पक्ष में नयी दिल्ली में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहती है।’’ 

उधर, पिछले हफ्ते तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा, 2019 का वर्ष परिवर्तन और संघर्ष का वर्ष है। हमें यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए कि हम इस देश के लोगों को ममता बनर्जी के नेतृत्व में नयी दिल्ली में एक धर्मनिरपेक्ष और प्रगतिशील भारत का उपहार दे सकें।

उन्होंने कहा कि यह वर्ष देश में अच्छे दिन लाएगा। उन्होंने कहा, 'हमारी पार्टी आज 21 वर्ष की हो गई। 21 नम्बर का काफी महत्व है क्योंकि यह संघर्ष, युवावस्था और परिवर्तन का प्रतीक है।'तृणमूल कांग्रेस की स्थापना ममता बनर्जी ने एक जनवरी, 1998 को की गई थी। वह 26 वर्ष से अधिक समय तक कांग्रेस के साथ रहीं थीं।

तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने मंगलवार को स्थापना दिवस मनाने के लिए राज्यभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने संबंधी निर्देश पिछले सप्ताह जारी किए थे।
जिले के नेताओं ने पार्टी की पिछले साढ़े छह वर्षों की उपलब्धियों पर चर्चा करने और उन्हें रेखांकित करने के लिए पार्टी के ध्वजारोहण कार्यक्रम और नुक्कड़ सभाओं का प्रबंध किया।

(भाषा इनपुट के साथ)

English summary :
West Bengal BJP Chief Dilip Ghosh on if a Bengali can ever be PM: West Bengal BJP Chief Dilip Ghosh, on Saturday, made an uncomfortable situation in his party by saying that All India Trinamool Congress supremo and Bengal Chief Minister Mamata Banerjee have good prospects of becoming the country's first Bengali Prime Minister.


Web Title: Mamata Banerjee's name is first in this list to become PM: West Bengal BJP Chief Dilip Ghosh