केंद्र में 2024 में सत्ता परिवर्तन में ममता बनर्जी की अहम भूमिका होगी : तृणमूल का दावा

By भाषा | Updated: August 15, 2021 22:32 IST2021-08-15T22:32:17+5:302021-08-15T22:32:17+5:30

Mamata Banerjee will have an important role in the change of power at the Center in 2024: Trinamool's claim | केंद्र में 2024 में सत्ता परिवर्तन में ममता बनर्जी की अहम भूमिका होगी : तृणमूल का दावा

केंद्र में 2024 में सत्ता परिवर्तन में ममता बनर्जी की अहम भूमिका होगी : तृणमूल का दावा

कोलकाता, 15 अगस्त तृणमूल कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद केंद्र की मौजूदा सरकार को सत्ता से बाहर करने का रविवार को संकल्प लिया और जोर दिया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बदलाव में अहम भूमिका निभाएंगी।

सत्तारूढ़ तृणमूल ने अपने मुखपत्र ‘जागो बांग्ला’ में एक संपादकीय में 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा कि देशभर में विपक्ष एक मंच पर एक साथ आने और कोई वैकल्पिक मोर्चा बनाने की कोशिश कर रहा है।

हाल के पेगासस जासूसी विवाद को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उसने यह भी कहा कि केंद्र संसद में इस मुद्दे पर चर्चा से बचता रहा। पार्टी ने कहा, ‘‘सरकार नेताओं की टेलीफोन पर बातचीत की जासूसी कर रही है और संसद में इस पर चर्चा नहीं कराना चाहती... देश में विभाजनकारी और साम्प्रदायिक राजनीति का माहौल चिंताजनक है।’’

शनिवार को ‘जागो बांग्ला’ में एक अन्य संपादकीय में पार्टी ने कहा कि वह देश के हित में राष्ट्रीय स्तर पर एक गठबंधन के पक्ष में है। उसने कहा, ‘‘हम गैर भारतीय जनता पार्टी, लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष दलों के एक साथ आने के पक्ष में हैं। हमारी नेता ममता बनर्जी नयी दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास पर गईं और बैठक कीं क्योंकि हम एकता चाहते हैं। राहुल गांधी भी वहां मौजूद थे। हम कांग्रेस के बिना गठबंधन की बात नहीं कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mamata Banerjee will have an important role in the change of power at the Center in 2024: Trinamool's claim

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे