पश्चिम बंगाल में 'रथ यात्रा' की अनुमति नहीं देने पर बरसे शाह, कहा-BJP से डरी हुई हैं ममता बनर्जी 

By रामदीप मिश्रा | Published: December 7, 2018 01:35 PM2018-12-07T13:35:47+5:302018-12-07T13:35:47+5:30

अमित शाह ने कहा कि बंगाल के अंदर साल साल जिस तरह से तृणमूल का कुसाशन चला है इसके खिलाफ भाजपा ने हर मंडल और जिले में आवाज उठाई है उससे ममता बनर्जी डरी हुई हैं। 

Mamata Banerjee is scared from BJP in West Bengal says amit shah | पश्चिम बंगाल में 'रथ यात्रा' की अनुमति नहीं देने पर बरसे शाह, कहा-BJP से डरी हुई हैं ममता बनर्जी 

पश्चिम बंगाल में 'रथ यात्रा' की अनुमति नहीं देने पर बरसे शाह, कहा-BJP से डरी हुई हैं ममता बनर्जी 

पश्चिम बंगाल सरकार ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह को 'रथ यात्रा' करने की अनुमति नहीं दी, जिसके बाद उन्होंने शुक्रवार को सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि ममता बीजेपी से डरी हुई हैं। बीजेपी बंगाल में एक अच्छे सुशासन लाने के मजूबती से खड़ी है।

अमित शाह ने कहा कि बंगाल के अंदर साल साल जिस तरह से तृणमूल का कुसाशन चला है इसके खिलाफ भाजपा ने हर मंडल और जिले में आवाज उठाई है उससे ममता बनर्जी डरी हुई हैं। 

उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद ममता बनर्जी की नींद उड़ी हुई है इसीलिए उन्होंने 'गणतंत्र बचाओ यात्रा' को रोकने का निर्णय किया है। भाजपा के कार्यकर्ता ममता बनर्जी के दमन से डरते नहीं है। बंगाल के अंदर अच्छा शासन लाने के लिए हम कटिबद्ध है।  

आपको बता दें, पश्चिम बंगाल सरकार ने बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की, कूचबिहार से प्रस्तावित 'रथ यात्रा' को इनकार कर दिया था। पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा था कि इससे सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो सकता है। इस बात की जानकरी राज्य के महाधिवक्ता ने कलकत्ता उच्च न्यायालय को दी थी।

किशोर दत्ता ने अदालत को बताया था कि कूचबिहार के पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार से बीजेपी अध्यक्ष की प्रस्तावित रथ यात्रा को अनुमति देने से इनकार कर दिया है। राज्य ने कहा था कि इस यात्रा से सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो सकता है। इस पर न्यायाधीश ने पूछा कि अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? जवाब में बीजेपी के वकील अनिंद्य मित्रा ने कहा था कि कानून और व्यवस्था को बनाये रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।

अनुमति से इनकार का विरोध करने वाले बीजेपी के पूरक हलफनामे का विरोध करते हुये महाधिवक्ता ने कहा था कि या तो एक नई याचिका दायर की जा सकती है या इसी याचिका में संशोधन किया जा सकता है। 

Web Title: Mamata Banerjee is scared from BJP in West Bengal says amit shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे