"ममता बनर्जी सरकार बंगाल में पूरी तरह से फेल है...", भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने लगाया गंभीर आरोप

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 11, 2023 06:53 AM2023-08-11T06:53:39+5:302023-08-11T06:58:39+5:30

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर अराजकता का आरोप लगाते हुए प्रदेश भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा कि यहां पर किसी भी तरह का न सरकार का कोई शासन है और न उसका इकबाल बचा है।

"Mamata Banerjee government has completely failed in Bengal..." said BJP chief Sukanta Majumdar | "ममता बनर्जी सरकार बंगाल में पूरी तरह से फेल है...", भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने लगाया गंभीर आरोप

"ममता बनर्जी सरकार बंगाल में पूरी तरह से फेल है...", भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने लगाया गंभीर आरोप

Highlightsबंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार का ममता बनर्जी सरकार पर बेहद गंभीर आरोप उन्होंने कहा कि हंगाल में न तो सरकार का कोई शासन बचा है और न उसका इकबाल बचा हैबंगाल की यह अब तक की यह सबसे भ्रष्टतम सरकार है, यहां कानून-व्यवस्था पूरी तरह से फेल है

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर अराजकता का आरोप लगाते हुए प्रदेश भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा कि यहां पर किसी भी तरह का न सरकार का कोई शासन है और न उसका इकबाल बचा है। बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने यह बात बीते गुरुवार को जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्रावास में एक छात्र की मौत की पर पर कहा।

उन्होंने कहा कि बंगाल की यह अबतक की सबसे भ्रष्टतम सरकार है और यह शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में कानून का शासन स्थापित करने में पूरी तरह से "विफल" रही है। ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सीएम बनर्जी विश्वविद्यालयों में रैगिंग जैसे जघन्य अपराध को खत्म करने में भी फेल हो गई हैं।

इसके साथ ही मजूमदार ने जादवपुर विश्वविद्यालय में मारे गये छात्र स्वप्नदीप कुंडू के परिवार के प्रति भी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, "जादवपुर विश्वविद्यालय की घटना साबित करती है कि तृणमूल सरकार शिक्षा क्षेत्र में सच्चा शासन स्थापित करने में विफल रही है। ममता बनर्जी फेल हैं रैगिंग जैसे जघन्य अपराध को खत्म करने में। इस सरकार को शर्म आनी चाहिए।"

मालूम हो कि कोलकाता स्थित जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्र स्वप्नदीप कुंडू की बीते बुधवार रात विश्वविद्यालय के छात्रावास की बालकनी से कथित तौर पर गिरने के बाद गुरुवार को मौत हो गई। इस बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि कड़ी कार्रवाई की जाएगी और न्याय दिया जाएगा।

राज्यपाल बोस ने गुरुवार को जादवपुर विश्वविद्यालय छात्रावास का दौरा करने के बाद मीडिया से कहा, "मैं छात्रावास गया था, मैंने छात्रों और शिक्षकों से से चर्चा भी की। वे न्याय चाहते हैं और न्याय होगा। उन्होंने मेरे सामने कुछ बुनियादी सवाल उठाये हैं। जिनका हम समाधान करेंगे। हम उन्हें न्याय देंगे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।"

गौरतलब है कि जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्रावास की बालकनी से गिरने के बाद छात्र स्वप्नदीप कुंडू को जादवपुर स्थित केपीसी अस्पताल ले जाया गया था। जहां इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मृतक छात्र स्वप्नदीप कुंडू बंगाली विभाग के प्रथम वर्ष का छात्र था और राज्य के नादिया जिले का रहने वाला था।

Web Title: "Mamata Banerjee government has completely failed in Bengal..." said BJP chief Sukanta Majumdar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे