ममता बनर्जी ने आडवाणी से की टेलीफोन पर बात, कहा- 'बीजेपी ने नहीं किया अच्छा सलूक'

By पल्लवी कुमारी | Published: March 27, 2019 07:22 PM2019-03-27T19:22:35+5:302019-03-27T19:22:35+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने गुजरात में गांधीनगर लोकसभा सीट से पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को मैदान में उतारा है और आडवाणी को टिकट नहीं दिया है।

Mamata Banerjee feels sad for L.K. Advani and  Murli Manohar Joshi for Lok Sabha ticket | ममता बनर्जी ने आडवाणी से की टेलीफोन पर बात, कहा- 'बीजेपी ने नहीं किया अच्छा सलूक'

ममता बनर्जी ने आडवाणी से की टेलीफोन पर बात, कहा- 'बीजेपी ने नहीं किया अच्छा सलूक'

Highlights91 वर्षीय लालकृष्ण आडवाणी गांधीनगर लोकसभा सीट से 6 बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। बीजेपी दिग्गज नेताओं का अपमान कर रही है: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को लोकसभा चुनाव 2019 में टिकट ना मिलने दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि ऐसे दिग्गज नेता को टिकट ना देकर बीजेपी ने उनका अपमान किया है। ममता बनर्जी ने कहा है कि उन्होंने खुद आडवाणी जी से टेलीफोन पर बातचीत की है। उनकी पार्टी ने उनके साथ और मुरली मनोहर जोशी जी के साथ जिस तरह सलूक किया वह दुखद है। 

ममता बनर्जी ने कहा, किसी भी कीमत पर पार्टी के दिग्गज नेताओं को अनदेखा नहीं करना चाहिए, क्योंकि वो पार्टी के एक स्तंभ जैसे होते हैं। उन्होंने कहा, 'अटल बिहारी वाजपेयी जी, आडवाणी जी भाजपा के स्तंभ थे। आडवाणी जी एक वरिष्ठ व्यक्ति हैं और अब उन्हें कैसे दरकिनार किया जा सकता है। निश्चित रूप से यह आडवाणी जी का अपमान है।"

मुरली मनोहर जोशी का भी बीजेपी ने काटा टिकट 

ममता बनर्जी ने कहा ठीक ऐसा ही बर्ताव मुरली मनोहर जोशी के साथ भी किया है। 85 वर्षीय मुरली मनोहर जोशी को कानपुर लोकसभा सीट से टिकट नहीं दिया है। इसके लिए मुरली मनोहर जोशी ने कानपुर के वोटरों को खुला एक पत्र भी लिखा था। 

बीजेपी ने आडवाणी की जगह अमित शाह को उतारा

बीजेपी ने गुजरात में गांधीनगर लोकसभा सीट से पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को मैदान में उतारा है और आडवाणी को टिकट नहीं दिया है। बता दें कि 91 वर्षीय आडवाणी इस सीट से 6 बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं।

English summary :
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee shared her views on BJP's senior leader LK Advani not getting ticket in the Lok Sabha elections in 2019. She said that BJP has insulted him by not giving ticket to such a veteran leader.


Web Title: Mamata Banerjee feels sad for L.K. Advani and  Murli Manohar Joshi for Lok Sabha ticket