कर्नाटक चुनावों पर खड़गे बोले- हमारे विधायकों की चोरी हो जाती है, इसलिए ज्यादा सीटें जीतना जरूरी

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 22, 2023 09:22 PM2023-04-22T21:22:01+5:302023-04-22T21:23:32+5:30

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसका निर्णय हाईकमान लेगा। हाईकमान में सभी नेता है, कमेटी है, सोनिया गांधी हैं, राहुल गांधी हैं। मैं कर्नाटक में सीएम उम्मीदवार नहीं हूं, मेरे पास तो ये पावर है कि मैं राज्यों में सीएम नियुक्त करूंगा। मैं राज्य की राजनीति में जाना नहीं चाहता।

Mallikarjun Kharge said on Karnataka elections I am not CM candidate in Karnataka | कर्नाटक चुनावों पर खड़गे बोले- हमारे विधायकों की चोरी हो जाती है, इसलिए ज्यादा सीटें जीतना जरूरी

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)

Highlights जनता कर्नाटक की भ्रष्ट सरकार से ऊब चुकी है - मल्लिकार्जुन खड़गेकर्नाटक में डबल इंजन सरकार का इंजन बर्बाद हो गया है- मल्लिकार्जुन खड़गेकभी-कभी हमारे विधायकों की चोरी हो जाती है - मल्लिकार्जुन खड़गे

नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटे  कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि उन्हें विधान सभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतनी होंगी क्योंकि हमारे विधायक चोरी हो जाते हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे का ये बयान भाजपा पर तंज था। 

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे'इंडिया टुडे राउंडटेबल' कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। यहां एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "कर्नाटक में हम बेहतर काम करेंगे, बेहतर प्रदर्शन करेंगे, हम टार्गेट पूरे करेंगे और जीत हासिल करेंगे। हमारे लोग राज्य से लेकर बूथ स्तर तक दिन-रात काम कर रहे हैं। मैं संख्या पर यकीन नहीं रखता, क्योंकि ये चुनाव है। लेकिन हम बहुमत से जीतेंगे।"

 मल्लिकार्जुन खड़गे आगे कहा,  "कभी-कभी हमारे विधायकों की चोरी हो जाती है, इसलिए ज्यादा सीटें जीतना ज़रूरी हैं। प्रेशर बनाकर ही बीजेपी ये काम करती हैं। इन्होंने कर्नाटक, महाराष्ट्र, मणिपुर गोवा,मध्यप्रदेश में यही किया है। चोरी नहीं हो, इसलिए ज्यादा स्टॉक रखना चाहिए। जितना लोग सोच रहे हैं हमें उससे ज्यादा सीटें जीतनी होंगी।"

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसका निर्णय हाईकमान लेगा। हाईकमान में सभी नेता है, कमेटी है, सोनिया गांधी हैं, राहुल गांधी हैं। मैं कर्नाटक में सीएम उम्मीदवार नहीं हूं, मेरे पास तो ये पावर है कि मैं राज्यों में सीएम नियुक्त करूंगा। मैं राज्य की राजनीति में जाना नहीं चाहता। हमारे कार्यकर्ता कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हम जीतेंगे। कर्नाटक में डबल इंजन सरकार का इंजन बर्बाद हो गया है और जनता अब इस भ्रष्ट सरकार से ऊब चुकी है।

बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे से पहले इसी कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हिस्सा लिया। अमित शाह ने भी कर्नाटक चुनाव में जीत का दावा किया। उन्होंने कहा, "मैं कर्नाटक की जनता को कहना चाहता हूं कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार से ही विकास संभव है। क्योंकि कई राज्य सरकारों का हमें अनुभव है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को यश मिलेगा, इस भय से वे लोग गरीब कल्याण की योजनाओं को गरीबों तक नहीं पहुंचने दे रहे हैं। आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिल्लीवालों को नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि अरविंद केजरीवाल को डर है कि इससे मोदी जी को यश मिलेगा।  किसान सम्मान निधि का लाभ कई सालों से बंगाल के किसानों को नहीं मिला, क्योंकि ममता जी नहीं चाहती थी कि किसानों के खाते में मोदी जी के चेक जाए। कांग्रेस ने कर्नाटक में PFI को संभाल कर रखा, बचाकर रखा, समर्थन करके रखा। भारतीय जनता पार्टी ने  PFI पर बैन लगाकर नकेल कसने का काम किया है। इसका सबसे बड़ा फायदा कर्नाटक को होने जा रहा है।"

Web Title: Mallikarjun Kharge said on Karnataka elections I am not CM candidate in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे