"मल्लिकार्जुन खड़गे बने इंडिया गठबंधन के पीएम पद के प्रत्याशी, मैं नाराज नहीं हूं", नीतीश कुमार ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 25, 2023 01:37 PM2023-12-25T13:37:41+5:302023-12-25T13:40:24+5:30

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में पिछले हफ्ते विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक से जुड़ी अपनी नाराजगी की खबरों को भ्रामक बताया है।

"Mallikarjun Kharge becomes India Alliance's PM candidate, I am not angry", Nitish Kumar said | "मल्लिकार्जुन खड़गे बने इंडिया गठबंधन के पीएम पद के प्रत्याशी, मैं नाराज नहीं हूं", नीतीश कुमार ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsनीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन से नाराजगी की खबरों को अफवाह बताया नीतीश ने कहा कि कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे पीएम पद के प्रत्याशी बने, कोई नाराजगी नहीं हैजदयू और विपक्षी गठबंधन इंडिया एकजुट है और 2024 का राष्ट्रीय चुनाव एक साथ लड़ेंगे

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को नई दिल्ली में पिछले हफ्ते विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक से जुड़ी अपनी नाराजगी की खबरों को भ्रामक बताया है। उन्होंने अपनी नाखुशी की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को विपक्षी खेमे की ओर से प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनाने पर उन्हें कोई एतराज नहीं है।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि उनका जदयू और विपक्षी गठबंधन इंडिया एकजुट है और 2024 का राष्ट्रीय चुनाव एक साथ लड़ेंगे।

उन्होंने कहा, "मैं इंडिया गठबंधन के बैठक के नतीजे से बिल्कुल भी नाराज नहीं हूं।"

नीतीश कुमार ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर एक समारोह के मौके पर बोलते हुए कहा, "मुझे किसी भी पद में कोई दिलचस्पी नहीं है। हम सभी एक साथ काम कर रहे हैं। हम नाराज नहीं हैं। मैंने कहा कि जिसे चाहो बना लो, हमने मीटिंग में यही कहा"

उन्होंने आगे कहा, "मैंने सीट बंटवारे को जल्द पूरा करने का सुझाव दिया है। उसी आधार पर सीट बंटवारे का फॉर्मूला जल्द ही तय किये जाने की उम्मीद है।"

नीतीश ने खड़गे के नाम पर इंडिया गठन में नाम प्रस्तावित होने की खबरों पर जदयू में असंतोष की बातों को नकारते हुए कहा,  “हमारी पार्टी एकजुट है। हम एकजुट होकर लड़ेंगे। हमारी लड़ाई मौजूदा सरकार के खिलाफ है।”

मालूम हो कि नीतीश कुमार की कथित नाखुशी की खबरों के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनसे फोन करके बात की है। कांग्रेस ने इस मामले में साफ किया कि इंडिया गुट के भीतर अनावश्यक भ्रम फैलाने के लिए मीडिया के एक वर्ग को दोषी ठहराया है।

Web Title: "Mallikarjun Kharge becomes India Alliance's PM candidate, I am not angry", Nitish Kumar said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे