मलिक ने गुस्से में आरोप लगाए, लेकिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर रूकना चाहिए :राउत

By भाषा | Updated: November 10, 2021 22:30 IST2021-11-10T22:30:46+5:302021-11-10T22:30:46+5:30

Malik made allegations in anger, but the cycle of accusation and counter-accusation should stop: Raut | मलिक ने गुस्से में आरोप लगाए, लेकिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर रूकना चाहिए :राउत

मलिक ने गुस्से में आरोप लगाए, लेकिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर रूकना चाहिए :राउत

मुंबई, 10 नवंबर शिवसेना नेता संजय राउत ने बुधवार को महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक द्वारा भाजपा नेताओं पर किए जा रहे हमलों का बचाव किया और कहा कि वह बहुत ही आक्रोशित हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मलिक बहुत गुस्से में हैं और इसलिए उन्होंने कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं। ये आरोप पुख्ता हैं।’’ राउत ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘लेकिन मेरा मानना है कि एक दूसरे पर रोज आरोप-प्रत्यारोप लगाने का दौर खत्म होना चाहिए।’’

इससे पहले दिन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता मलिक ने पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस पर जाली नोट मामले को दबाने और भ्रष्ट पृष्ठभूमि के लोगों को सरकार में जगह देने का आरोप लगाया था।

भाजपा नेता ने भी मलिक के परिवार पर वर्ष 1993 के सिलसिलेवार धमाके के दो दोषियों के साथ संदिग्ध भूमि सौदा करने का आरोप लगाया था। हालांकि, मलिक ने इन आरोपों का खंडन किया है।

महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने हाल में कहा था कि मलिक खुद अपनी कब्र खोद रहे हैं। इस बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा, ‘‘यह भाजपा है जो खुद की खोदी गई कब्र में गिरेगी। अगर सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की मदद नहीं मिलती तो पार्टी अब तक हमेशा के लिए दफन हो चुकी होती।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Malik made allegations in anger, but the cycle of accusation and counter-accusation should stop: Raut

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे