मालेगांव विस्फोट मामले में एक और गवाह ने बदला बयान, अब तक 17 मुकरे, जानिए गवाह ने क्या कहा?

By अनिल शर्मा | Published: February 3, 2022 03:09 PM2022-02-03T15:09:14+5:302022-02-03T15:40:45+5:30

 गवाह ने कोर्ट को बताया कि एटीएस ने उसका अपहरण किया था और उसे 3-4 दिनों तक अवैध तरीके से हिरासत में रखा था।

malegaon blast case another witness changed statement so far 17 have turned hostile know | मालेगांव विस्फोट मामले में एक और गवाह ने बदला बयान, अब तक 17 मुकरे, जानिए गवाह ने क्या कहा?

मालेगांव विस्फोट मामले में एक और गवाह ने बदला बयान, अब तक 17 मुकरे, जानिए गवाह ने क्या कहा?

Highlightsमालेगांव विस्फोट मामले में 17वें गवाह ने अपना बयान बदल दिया हैगवाह ने एटीएस पर आरोप लगाया कि उसने RSS नेताओं का नाम लेने के लिए मजबूर किया था

मालेगांवः महाराष्ट्र के मालेगांव विस्फोट मामले में एक और गवाह अपने बयान से मुकर गया। अब तक मामले में 17 गवाह अपना बयान दल चुके हैं। गवाह ने कोर्ट को बताया कि एटीएस ने उसका अपहरण किया था और उसे 3-4 दिनों तक अवैध तरीके से हिरासत में रखा था। गवाह ने यह भी बताया कि मामले में आरएसएस नेताओं का नाम लेने के लिए एटीएस ने ही मजबूर किया था। 

मामले में कुल 220 लोगों की गवाही ली गई थी। जिनमें से 17 अपना बयान बदल चुके हैं। 15वें गवाह ने अदालत में अपने बयान से मुकरते हुए कहा था कि एटीएस ने उस पर दबाव बनाया था कि वह योगी आदित्यनाथ का इस मामले में नाम ले। इसके अलावा उसने ये भी दावा किया था कि एटीएस ने आरएसएस के सीनियर नेता इंद्रेश कुमार और स्वामी असीमानंद का भी नाम लिए जाने को मजबूर किया था।

गौरतलब है कि साल 2008 में 29 सितंबर की रात मालेगांव में शकील गुड्स ट्रांसपोर्ट कंपनी के ठीक सामने एक बम धमाका हुआ था। यह धमाका एलएमएल मोटरसाइकिल में हुआ था। इस धमाके में छह लोगों की मौत हो गई थी और 101 लोग घायल हुए थे। मामले की जांच महाराष्ट्र एटीएस को सौंपी गई थी।

 

Web Title: malegaon blast case another witness changed statement so far 17 have turned hostile know

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे