मालदीव के रक्षाबलों के प्रमुख गृहमंत्री राजनाथ से मिले, सैन्य सहयोग बढ़ाने की रणनीति पर हुई चर्चा

By भाषा | Published: July 5, 2019 05:55 AM2019-07-05T05:55:50+5:302019-07-05T05:55:50+5:30

जनरल शमाल के साथ मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्स (एमएनडीएफ) की विभिन्न शाखाओं का उच्च स्तर का प्रतिनिधिमंड़ल साथ आया है,जो भारतीय सशस्त्र बलों के संयुक्त दल से विस्तार में चर्चा करेगा।

Maldivian Top Defence Official Meets Rajnath Singh | मालदीव के रक्षाबलों के प्रमुख गृहमंत्री राजनाथ से मिले, सैन्य सहयोग बढ़ाने की रणनीति पर हुई चर्चा

File Photo

मालदीव के रक्षा बलों के प्रमुख अब्दुल्ला शमाल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ से गुरुवार को मुलाकात की और सैन्य तथा सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। मेजर जनरल शमाल चार दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं। उनकी यात्रा का मकसद रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाना, संयुक्त अभ्यास की समीक्षा करना और समुद्री सुरक्षा को प्रगाढ़ करना है।

जनरल शमाल के साथ मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्स (एमएनडीएफ) की विभिन्न शाखाओं का उच्च स्तर का प्रतिनिधिमंड़ल साथ आया है,जो भारतीय सशस्त्र बलों के संयुक्त दल से विस्तार में चर्चा करेगा।

रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया,‘‘मालदीव्स नेशनल डिफेंस फोर्स के प्रमुख मेजर जनरल अब्दुल्ला ने भारत के युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करके अपनी यात्रा का शुभारंभ किया और बाद में रक्षा मंत्री राजनाथ से मुलाकात की। उनका बाद में कोयंबटूर,वेलिंगटन और त्रिवेंद्रम जाने का कार्यक्रम है। जनरल रक्षा स्तर पर सहयोग बढ़ाने का अमूल्य अवसर साथ लाए हैं।’’

भारतीय वायु सेना ने ट्वीट किया,‘‘सहयोगात्मक यात्रा-मेजर जनरल अब्दुला शमाल,मालदीव्स नेशनल डिफेंस फोर्सेज (एमएनडीएफ)के प्रमुख ने सीओएससी के अध्यक्ष और सीएएस एसीएम बीएस धनोआ से आज नयी दिल्ली में मुलाकात की। वह चार से सात जुलाई 2019 तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर है।’’

ट्वीट में आगे कहा गया ‘‘ उनके साथ एमएनडीएफ की विभिन्न शाखाओं का उच्च स्तर का प्रतिनिधिमंड़ल साथ आया है, जो भारतीय सशस्त्र बलों के संयुक्त दल से विस्तार में चर्चा करेगा। उनकी यात्रा का मकसद रक्षा सहयोग को बढ़ाना, संयुक्त अभ्यासों की समीक्षा करना और समुद्री सुरक्षा को मजबूत करना है।’’ भारत और मालदीव के बीच मजबूत रक्षा सहयोग है। भाषा शोभना नरेश नरेश

Web Title: Maldivian Top Defence Official Meets Rajnath Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे