टीका उपलब्ध कराने में महाराष्ट्र को प्राथमिकता दें : टोपे ने पूनावाला से कहा

By भाषा | Updated: May 4, 2021 00:57 IST2021-05-04T00:57:24+5:302021-05-04T00:57:24+5:30

Make Maharashtra a priority in providing vaccines: Tope told Poonawalla | टीका उपलब्ध कराने में महाराष्ट्र को प्राथमिकता दें : टोपे ने पूनावाला से कहा

टीका उपलब्ध कराने में महाराष्ट्र को प्राथमिकता दें : टोपे ने पूनावाला से कहा

जालना (महाराष्ट्र), तीन मई महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ आदर पूनावाला से अनुरोध किया कि टीका उपलब्ध कराने में वह महाराष्ट्र को प्राथमिकता दें क्योंकि राज्य सरकार कंपनी से कोविड-19 का टीका खरीदने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार रुस में उत्पादित कोविड-19 का टीका स्पूतनिक-वी खरीदने को भी तैयार है।

यहां पत्रकारों से बातचीत में टोपे ने कहा कि चूंकि पूनावाला पुणे के रहने वाले हैं ऐसे में उन्हें महाराष्ट्र के बारे में सोचना चाहिए और कोविशील्ड टीका उपलब्ध कराने में अपने गृह राज्य को प्राथमिकता देनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ने घोषणा की है कि वह जुलाई-अगस्त से टीके उपलब्ध कराएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Make Maharashtra a priority in providing vaccines: Tope told Poonawalla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे