खादी, हस्तशिल्प उत्पादों को जीवन का हिस्सा बना आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को मजबूती दें: मोदी

By भाषा | Updated: October 3, 2021 15:04 IST2021-10-03T15:04:00+5:302021-10-03T15:04:00+5:30

Make Khadi, handicraft products a part of life, strengthen the resolve of 'Self-reliant India': Modi | खादी, हस्तशिल्प उत्पादों को जीवन का हिस्सा बना आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को मजबूती दें: मोदी

खादी, हस्तशिल्प उत्पादों को जीवन का हिस्सा बना आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को मजबूती दें: मोदी

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों से त्योहारों के मौसम में खादी और हस्तशिल्प उत्पादों को अपने जीवन का हिस्सा बनाने और ‘‘आत्मनिर्भर भारत’’ के निर्माण के संकल्प को मजबूत करने का आह्वान किया।

प्रधानमंत्री ने गांधी जयंती और देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शनिवार को लेह घाटी के पास एक ऊंचे पहाड़ पर देश का सबसे बड़ा एक हजार किलोग्राम वजन का खादी का तिरंगा फहराए जाने का उल्लेख करते हुए यह बात कही।

खादी इंडिया की ओर से इस उपलब्धि पर किए गए एक ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को एक अनूठी श्रद्धांजलि है। गांधी जी के खादी प्रेम से सभी अवगत हैं। त्योहारों के इस मौसम में खादी और हस्तशिल्प को अपनी जिंदगी में शामिल करें और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने में मजबूती दें।’’

लेह में जो झंडा फहराया गया वह देश में निर्मित अब तक का सबसे बड़ा हाथ से बुना गया खादी का तिरंगा है, जोकि 225 फुट लंबा और 150 फुट चौड़ा है। इसका वजन 1000 किलोग्राम है। यह झंडा मुंबई स्थित खादी डायर्स और प्रिंटर द्वारा बनाया गया है, जो खादी ग्रामोद्योग आयोग से संबद्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Make Khadi, handicraft products a part of life, strengthen the resolve of 'Self-reliant India': Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे