लाइव न्यूज़ :

राजस्थान में चुनाव से पहले गहलोत सरकार का बड़ा फेरबदल, दर्जनों IAS और IPS अफसरों का तबादला

By अंजली चौहान | Updated: June 2, 2023 10:46 IST

राजस्थान में चुनाव से पहले कई शीर्ष अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इनमें सात आईएएस और 30 आईपीएस शामिल हैं।

Open in App
ठळक मुद्देराजस्थान में शुक्रवार को कई अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है30 आईपीएस और 7 आईएएस समेत कई अधिकारियों का तबादला हुआ है सरकार ने यह फैसला विभाग में पारदर्शिता को लेकर किया है

जयपुर:राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। सीएम गहलोत सरकार ने करीब सात आईएएस और 30 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है।

आधिकारिक सरकारी अधिसूचना में कहा गया है, "यह देखने में आया है कि प्रशासनिक सचिवालय और अन्य विभागीय कार्यालयों में अधिकारी एक विशेष पद और विभाग पर ही बने रहते हैं। इससे प्रशासन की पारदर्शिता और विश्वसनीयता प्रभावित होती है।"

आदेश में कहा गया है कि प्रशासन में विश्वास बनाए रखने के उद्देश्य से यह निर्देश दिया जा रहा है और किसी विशेष पद  पर एक अधिकारी का कार्यकाल अधिकतम तीन वर्ष और विशेष मामलों में पांच वर्ष होना चाहिए।

गौरतलब है कि यह आदेश ऐसे मौके पर आया है जब हाल ही में राजस्थान में सूचना और प्रसारण विभाग के कार्यालय से 2 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और 1 करोड़ रुपये से अधिक के सोने के बिस्कुट पाए गए थे।

जानकारी के अनुसार, राज्य में पेपर लीक मामले में आरोपी शेर सिंह को वाइस प्रिंसिपल बनाए जाने के विवाद में जिन आईएस अधिकारी गौरव अग्रवाल को एपीओ बना दिया गया था उन्हें अब कृषि एवं पंचायती विभाग में आयुक्त पद पर तैनात किया गया है। 

जिन सात आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें काना राम, एमएल चौहान, पुष्पा सत्यानी, गौरव अग्रवाल, उत्सव कौशल, देवेंद्र कुमार और अक्षय गोदारा शामिल हैं।

एमएल चौहान को एचसीएम रीपा उदयपुर का अतिरिक्त महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वह पहले उच्च शिक्षा विभाग जयपुर के संयुक्त शासन सचिव का पदभार संभाल रहे थे। 

इसके साथ ही 30 आईएएस अधिकारियों का तबादला भी किया गया है। इसके अलावा, तीन आईपीएस अधिकारी अर्थात्; पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), सामुदायिक पुलिसिंग जयपुर, संजीब कुमार नारजारी, महानिरीक्षक (आईजी) आरएसी जयपुर, रूपिंदर सिंह और महानिरीक्षक, मानवाधिकार, पुलिस मुख्यालय जयपुर, किशन सहाय मीणा को डीजीपी कार्मिक की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। सरकार के अगले आदेश तक अब जिन अधिकारियों को जो पद मिले हैं वो कायम रहेंगे। 

यहां देखें पूरी लिस्ट-

टॅग्स :राजस्थानIASअशोक गहलोतकांग्रेसCongress
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश